नयी दिल्ली : इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के दूसरे मैच में आज नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 से हरा दिया है. मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया.
पहले हॉफ का मैच खत्म होने से ठीक पहले नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड ने केरला ब्लास्टर्स पर 1-0 की बढ़त बनायी जो आखिरी तक बरकरार रहा. हालांकि आरंभ में केरला ब्लास्टर्स ने नार्थ-इस्ट यूनाइटेड पर दवाब बना कर रखा था, लेकिन पहले सत्र के खेल की समाप्ति से ठीक पहले नार्थ-इस्ट की टीम गोल करने में कामयाब रही. सुपर लीग का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेला गया.
स्पेनिश स्ट्राइकर कोके के पहले हॉफ में दागे गोल की मदद से नार्थईस्ट एफसी ने सचिन तेंदुलकर के सह स्वामित्व वाले केरल ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग में विजयी शुरुआत की.
मार्सेले के पूर्व स्ट्राइकर कोके ने पहले हॉफ के अंतिम लम्हों में 45 मिनट में गोल दागा जब उन्होंने दायें पैर से दमदार शाट लगाया जिसे ब्लास्टर्स के इंग्लैंड के पूर्व गोलकीपर डेविड जेम्स रोक नहीं पाए. एबोर खोंगजी ने डेविड नगाइति की ओर थ्रो इन दी जो कोके के पास पहुंची और उन्होंने अपने शाट को गोल में पहुंचाकर टीम को 1-0 से आगे किया जो निर्णायक बढ़त साबित हुई.
नार्थईस्ट टीम को इससे पहले 33 मिनट में बढ़त मिल जाती लेकिन दुर्गा बोरो के शानदार शाट को गोलकीपर जेम्स ने हवा में गोता लगाते हुए नाकाम कर दिया. स्टेडियम के स्टैंड में तेंदुलकर की मौजूदगी में खेल रही ब्लास्टर्स की टीम को भी बढ़त मिल जाती लेकिन इयान ह्यूमे के गोल को रैफरी ने ऑफ साइड करार दे दिया.
दूसरे हॉफ में ब्लास्टर्स को गोल करने का एक और मौका मिला लेकिन इस बार ह्यूमे के प्रयास को एबोर ने कार्नर के लिए भेजकर विफल कर दिया. ब्लास्टर्स को सबसे अधिक निराश न्यूकासल यूनाईटेड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल चोपडा ने किया जिन्होंने कई मौके गंवाए.