करीब एक दशक तक दुनिया के धनी लोगों के खेल का सितारा रहे टाइगर वुड्स पतन की ओर हैं. डेढ़ दशक तक दुनिया के खेल मानचित्र पर राज करनेवाले टाइगर की दहाड़ इस तरह थम जायेगी किसी ने सोचा नहीं था. पर ऐसा हुआ है. फिटनेस और सेक्स स्कैंडल ने गोल्फ के इस स्टार खिलाड़ी काफी पीछे धकेल दिया है.
पहली बार टाइगर वुड्स 1997-98 में अपने खेल से विश्व के नंबर वन खिलाड़ी बने और 2009 तक शीर्ष कैरियर में दो बार फिसले. हालांकि दूसरे स्थान से इनकी रैंकिंग कभी नीचे नहीं गयी. पर यह स्टार खिलाड़ी कैरियर में पहली बार टॉप-1000 से बाहर हो गया है. वर्तमान रैंकिंग 1005 तक पहुंच गयी है.
* शुरुआती रैकिंग से भी नीचे फिसले
वुड्स ने प्रोफेसनल गोल्फ की शुरुआत की, तो रैकिंग 773 थी, इस बार वह इससे भी नीचे चल गये हैं.टाइगर वुड्स का वास्तविक नाम एल्ड्रिक टॉन्ट वुड्स है. ‘टाइगर’ उनका निकनेम है. उनका जन्म 30 दिसंबर, 1975 में अमेरिका कैलिफोर्निया में हुआ था. अब तक चार बार गोल्फ का मॉस्टर्स टूर्नामेंट और तीन बार यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं. जुलाई, 2010 में फोर्ब्स ने दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी घोषित किया, आय 10.5 करोड़ डॉलर थी.
संदिग्ध अवस्था में कार में मिले टाइगर वुड्स
* 2009 में हुआ था सेक्स स्कैंडल का खुलासा, इसके बाद लिया था ब्रेक
टाइगर के सेक्स स्कैंडल का खुलासा सबसे पहले 2009 में हुआ था. उसके बाद तो झड़ी लग गयी. इससे कैरियर ध्वस्त हो गया था. उनकी हरकत जानने के बाद पत्नी एलेन ने तलाक ले लिया . कहा जाता है कि उन्होंने 120 महिलाओं के साथ संबंध बनाने के साथ पांच शादियां की थीं. एक बार टाइगर ने एक कॉलगर्ल के साथ संबंध करने के बदले उसे 60 हजार डॉलर दिये थे. अपनी एक पड़ोसी से संबंध बनाने के बाद उसकी 21 वर्षीय बेटी को भी नहीं छोड़ा था. पत्नी से तलाक के बाद टाइगर का संबंध एक गोल्फर साथी जोसन डफ्नर की पूर्व पत्नी के साथ भी रहा, लेकिन 2015 में ये दोनों अलग हो गये.
* चोट से नाता शुरू से ही
वुड्स का पेशेवर कैरियर शुरू होने से पहले ही घुटना ने था जवाब दे दिया था. 1994 में पहली बार उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ. दूसरी बार दिसंबर, 2002 में घुटने का इलाज हुआ. 15 अप्रैल, 2008 को फिर बायें घुटने की तीसरी बार ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन कराने के बाद जब टाइगर 10 महीने बाद 2009 में मैदान में लौटे, तो पहली स्ट्रोक खेलनेवाली प्रतियोगिता डोराल में डब्लूजीसी-सीए चैंपियनशिप थी, जहां वे 9वें स्थान (-11) पर रहे.