29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MS Dhoni के बारे में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने कह दी बड़ी बात, हार्दिक पांड्या ने बताया प्लान

न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलना इस सीरीज में काफी फायदेमंद होगा. उन्होंने सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की भी जमकर तारीफ की और दोनें को कूल बताया.

भारत और न्यूजीलैंड का पहला टी20 मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुक्रवार को शाम सात बजे से होगा. भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीव स्वीप किया. भारत अपना प्रदर्शन टी20 सीरीज में भी दुहराना चाहेगा, भले ही कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है. मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की.

धोनी को बताया कैप्टन कूल

मिशेल सेंटनर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टी20 सीरीज में एमएस धोनी के साथ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना काफी सुखद रहा. उन्होंने कहा कि धोनी की कप्तानी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बिताया गया समय इस सीरीज में काफी काम आयेगा. सेंटनर को आखिरी बार 2021 में भारत के खिलाफ टी20 आई में कप्तानी काने का मौका मिला था. उस समय नियमित कप्तान केन विलियमसन मौजूद नहीं थे.

Also Read: IND vs NZ T20: भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे MS Dhoni, हार्दिक पांड्या एंड कंपनी से की मुलाकात, देखें VIDEO
धोनी की तरह बनना चाहते हैं सेंटनर

सेंटनर ने कहा कि एम एस धोनी और फ्लेमिंग काफी शांतचित हैं और मैं भी उन्हीं की तरह हूं. उनके टीम का हिस्सा बनना काफी अच्छा रहा. धोनी के घरेलू मैदान पर आकर काफी अच्छा लग रहा है. उम्मीद है हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे और जीत के साथ सीरीज का आगाज करेंगे. सेंटनर ने कहा कि देश के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलना गर्व की बात है. बता दें कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है और सभी टीमों वनडे फॉर्मेट पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं.

हार्दिक पांड्या ने कही यह बात

वहीं मैच पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम काफी मजबूत है. वनडे में हार के बाद हम यह नहीं कह सकते हैं कि टीम कमजोर है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं. लेकिन हमलोग एक टीम की तरह खेलेगें और जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेंगे. धोनी से टिप्स लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने धोनी से पहले ही काफी टिप्स ले लिये हैं अब जब मिलते हैं तो पारिवारिक बातचीत ही होती है.

नेट पर खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना

गुरुवार को दोनों ही टीमों ने जेएससीए स्टेडियम में अभ्यास में जमकर पसीना बहाया. पहले सत्र में न्यूजीलैंड की टीम ने अभ्यास किया और शाम के सत्र में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया. कप्तान हार्दिक पांड्या पूरे लय में दिखे और उन्होंने नेट पर काफी बड़े-बड़े शॉट खेले. शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. ईशान किशन भी अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें