IPL 2023 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के 16वें सीजन की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 31 मार्च से लीग का धमाकेदार आगाज होने जा रहा है. सीजन का पहला मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस रोमांचक टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और टीम से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में.
12 वेन्यू पर होंगे कुल 70 लीग मैच
आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला 31 मार्च होगा और आखिरी लीग मैच 21 मई को खेला जायेगा. इस दौरान कुल 12 जगहों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. इसमें 18 डबल हेडर शामिल होंगे. इस बार 7+7 के फॉर्मूले पर मैच होंगे. यानी टीम अपने होम ग्राउंड पर 7 मैच और विपक्षी टीम के यहां 7 मैच खेलेगी. आईपीएल के 16वें सीजन के सभी मैच भारत के 12 अलग-अलग स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी, धर्मशाला के स्टेडियम शामिल है.
टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है
सभी 10 टीमों को दो समूहों में विभाजित किया गया है. ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं जबकि ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स को रखा गया हैं.

आईपीएल 2023 में किस टीम का कौन कप्तान?
गुजरात टाइटंस - हार्दिक पांड्या
चेन्नई सुपरकिंग्स - महेंद्र सिंह धोनी
लखनऊ सुपर जायंट्स - केएल राहुल
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - फाफ डू प्लेसिस
सनराइजर्स हैदराबाद - एडन मार्करम
कोलकाता नाइटराइडर्स - श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन
दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वार्नर
पंजाब किंग्स - शिखर धवन
कब और कहां देख सकेंगे लाइव?
आईपीएल 2023 सीजन के मैच दोपहर 3.30 बजे और शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. इस लीग के सभी मैचों को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं. वहीं, इसके डिजिटल राइट्स वायकॉम 18 के पास हैं, जहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.