वर्ल्ड चैंपियन ऋचा घोष बनीं बंगाल पुलिस में DSP, मिला बंग भूषण सम्मान और नकद इनाम

Richa Ghosh: महिला वर्ल्ड कप 2025 की विजेता टीम का हिस्सा रहीं ऋचा घोष को बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सम्मानित किया गया है. उनहें नकद पुरस्कार दिया गया. साथ ही बंगाल सरकार की ओर से उन्हें डीएसपी नियुक्त किया गया और राज्य के सबसे बड़े सम्मान बंग भूषण से सम्मानित किया गया. कैब ने एक बड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें सीएम ममता बनर्जी, कैब अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व क्रिकेटर झूलन गोस्वामी मौजूद थै.

By AmleshNandan Sinha | November 8, 2025 10:18 PM

Richa Ghosh: बंगाल की विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष पुलिस उपाधीक्षक (DSP) नियुक्त होने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. पिछले रविवार को दक्षिण अफ्रीका पर भारत की जीत के बाद, ऋचा शुक्रवार को भारी धूमधाम के साथ अपने गृहनगर सिलीगुड़ी लौट आईं. शनिवार को ऋचा ईडन गार्डन्स में मौजूद थीं, जहां उन्हें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, दिग्गज झूलन गोस्वामी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सम्मानित किया. ऋचा को पश्चिम बंगाल पुलिस का डीएसपी नियुक्त किया गया और नियुक्ति पत्र ममता बनर्जी ने सौंपा. World champion Richa Ghosh appointed DSP in Bengal Police receive Banga Bhushan Award

ऋचा ने 2023 में जीता है अंडर-19 वर्ल्ड कप

इसके अलावा, ऋचा को मुख्यमंत्री ने सरकार की ओर से एक सोने की चेन भी भेंट की और उन्हें राज्य के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बंग भूषण से भी सम्मानित किया गया. सीएबी ने ऋचा को 34 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक सोने का बल्ला और गेंद भी प्रदान किया. ऋचा ही नहीं, उनके माता-पिता को भी ममता बनर्जी ने सम्मानित किया. 2020 में डेब्यू करने के बाद, ऋचा ने अपने खेल में, खासकर महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद, जबरदस्त प्रगति दिखाई है . 2023 में अंडर-19 विश्व कप जीत के बाद यह उनका दूसरा विश्व कप विजेता पदक था.

वर्ल्ड कप में ऋचा ने बनाए 235 रन

वह 2020 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप में उपविजेता रही भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं. निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, ऋचा 8 पारियों में 235 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीयों की सूची में पांचवें स्थान पर रहीं. हालांकि, ऋचा के अभियान का मुख्य आकर्षण ग्रुप चरणों में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 94 रनों की पारी रही, लेकिन 22 वर्षीय खिलाड़ी की 24 गेंदों में 34 रनों की पारी (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में) और 16 गेंदों में 26 रनों की पारी (सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) भारत के लिए सबसे अहम साबित हुई.

ऋचा ने भारत के लिए खेले हैं 51 वनडे इंटरनेशनल

ऋचा घोष ने भारत के लिए 51 एकदिवसीय मैचों की 49 पारियों में, 29.35 की औसत और 103 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,145 रन बनाए हैं, जिसमें सात अर्द्धशतक और 96 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है. ऋचा बंगाल की पहली विश्व कप विजेता क्रिकेटर बन गई हैं. 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद सौरव गांगुली भारतीय कप्तान के रूप में यह खिताब जीतने से चूक गए थे. सीएबी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, ‘ऋचा ने राज्य को गौरवान्वित किया है. मुझे उम्मीद है कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी और एक दिन भारतीय महिला टीम की कप्तान बनेंगी.’ ऋचा ने फिनिशर की भूमिका पर कहा, ‘मुझे दबाव पसंद है. जब मैं नेट्स पर बल्लेबाजी करती हूं तो मैं समय का ध्यान रखती हूं और देखती हूं कि मैं उस खास समय में कितने रन बना सकती हूं.’

ये भी पढ़ें…

सुलझ गया Asia Cup Trophy विवाद, BCCI ने ICC बैठक के बाद दिया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma बहा रहे हैं मैदान पर पसीना, दक्षिण अफ्रीका को रौंदने की है तैयारी

ध्रुव जुरेल का बैक टू बैक शतक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए ठोका मजबूत दावा