Women’s World Cup: ICC का बड़ा बदलाव, पहली बार सभी अंपायर और रेफरी होंगी महिलाएं, क्रिकेट में नई मिसाल
Women's World Cup: ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में इतिहास रचा जाएगा. पहली बार सभी मैच अंपायर और रेफरी महिला होंगी. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में 18 महिला अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगी.
Women’s World Cup: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखते हुए घोषणा की है कि आगामी ICC महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) में पहली बार सभी मैच अंपायर और मैच रेफरी पूरी तरह से महिला होंगी (All Umpires and Referees Will be Women). यह उपलब्धि पहले कभी महिला वनडे वर्ल्ड कप में हासिल नहीं हुई थी. हालांकि इससे पहले 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स और दो महिला टी20 वर्ल्ड कप में यह प्रयोग किया जा चुका है, लेकिन 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा. भारत और श्रीलंका की मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू हो रहे 13वें महिला वर्ल्ड कप के लिए कुल 14 अंपायर और 4 मैच रेफरी चुने गए हैं. आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने इसे महिला क्रिकेट की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह पहल भविष्य में और भी प्रेरणादायी कहानियां गढ़ेगी. (ICC Big Change First Time All Umpires and Referees Will be Women).
महिला क्रिकेट में नया इतिहास
ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए जो पैनल चुना है, वह पूरी तरह महिलाओं का है. यह कदम महिला क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि पहली बार ऐसा किसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में हो रहा है. इससे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप और 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहल हो चुकी है, लेकिन वर्ल्ड कप जैसे सबसे बड़े मंच पर इसे लागू करना महिला खेलों की बढ़ती अहमियत और समानता का प्रतीक है.
अंपायरों की मजबूत टीम
टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 14 अंपायरों में कई बड़े नाम शामिल हैं. क्लेयर पोलोसाक, जैकलीन विलियम्स और सू रेडफर्न अपने तीसरे महिला वर्ल्ड कप में नजर आएंगी. वहीं लॉरेन एगेनबाग और किम कॉटन भी दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी. इन दोनों ने 2022 वर्ल्ड कप फाइनल में भी अंपायरिंग की थी, जब ऑस्ट्रेलिया ने सातवां खिताब जीता था. इनके अलावा सराह डम्बानेवाना, शथिरा जाकिर जेसी, एलोइस शेरिडन, व्रिंदा राठी, गायत्री वेणुगोपालन और अन्य नाम इस पैनल को और भी खास बनाते हैं.
अनुभवी मैच रेफरी पैनल
अंपायरों के अलावा चार मैच रेफरी भी महिला क्रिकेट में नई मिसाल कायम करेंगे. इस पैनल में ट्रूडी एंडरसन, शांद्रे फ्रिट्ज, जीएस लक्ष्मी और मिशेल परेरा शामिल हैं. जीएस लक्ष्मी पहले ही पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंटों में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं और उनकी मौजूदगी युवा महिला रेफरी के लिए प्रेरणा बनेगी. यह पैनल अनुभव और नई ऊर्जा का संतुलन दिखाता है.
ICC का संदेश और भविष्य की राह
ICC चेयरमैन जय शाह ने इसे केवल प्रतीकात्मक कदम नहीं बल्कि महिला खेलों में समानता और अवसर का वास्तविक संदेश बताया है. उनके अनुसार, “यह पहल दृश्यमानता, अवसर और प्रेरणादायी रोल मॉडल तैयार करने के लिए है.” इससे भविष्य में और भी महिलाएं अंपायरिंग और रेफरी के करियर को अपनाने के लिए प्रेरित होंगी. यह कदम महिला क्रिकेट के विस्तार, वैश्विक पहचान और खेल में लैंगिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक साबित होगा.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2025: कब और कहां देखें बांग्लादेश-हॉन्गकॉन्ग का मैच, यहां दिखेगी लाइव स्ट्रीमिंग
Ind vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगा महामुकाबला
