Women World Cup Final: कब और कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मुकाबला, जानें पूरी डिटेल

Women World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहली बार खिताब के लिए भिड़ेंगी. जानें कब, कहां और कैसे देखें यह ऐतिहासिक मैच, जो महिला क्रिकेट को नया चैंपियन देगा.

Women World Cup Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 अपने आखिरी और सबसे बड़े मुकाबले पर पहुंच गया है. इस बार फाइनल में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND W vs SA W) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया है और अब पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर टिकी हैं. खास बात यह है कि इस बार महिला वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिलने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची हैं. आईए जानते हैं कब और कहां देख सकते हैं फाइनल मैच.

कब और कहां खेला जाएगा फाइनल

महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच 2 नवंबर 2025 (रविवार) को खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा, जो भारत के सबसे शानदार क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है. मैच की शुरुआत दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी. यह समय दर्शकों के लिए भी बिल्कुल सही है ताकि देशभर में क्रिकेट प्रेमी बिना किसी परेशानी के इस मैच का मज़ा ले सकें. मौसम की बात करें तो मुंबई में इस समय हल्की ठंड के साथ साफ आसमान की उम्मीद है, जो खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए अच्छा माहौल बनाएगा.

कहां देखें मैच का सीधा प्रसारण

अगर आप इस रोमांचक मुकाबले को लाइव देखना चाहते हैं, तो इसकी व्यवस्था भी पूरी है. टीवी पर इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जो दर्शक मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, वे Jio Hotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं.

टीम इंडिया का सफर

भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने ग्रुप स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया और पहली बार फाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, और जेमिमा रोड्रिग्स बेहतरीन फॉर्म में हैं, जबकि गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के पास बैटिंग और बॉलिंग दोनों में संतुलन है, जो फाइनल जैसे बड़े मैच में बहुत जरूरी होता है.

साउथ अफ्रीका की ताकत 

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम ने भी पूरे टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाया है. कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट के नेतृत्व में टीम ने फील्डिंग और बॉलिंग दोनों में विरोधियों को परेशान किया है. बल्लेबाजी में लौरा वोल्वार्ट और क्लो ट्रायोन अहम भूमिका निभा रही हैं. साउथ अफ्रीका के पास अनुभव और आत्मविश्वास दोनों हैं, जो फाइनल में भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं.

भारत का स्क्वाड:- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देयोल, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, राधा यादव, अरुंधती रेड्डी, श्री चरणी, क्रांति गौड़.

साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:- लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), मरिजान काप, नादिन डी क्लार्क, एनेके बॉश, तजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, क्लो ट्रायोन, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, एनेरी डर्कसन.

ये भी पढ़ें-

IND W vs SA W Final: इतिहास रचने को तैयार टीम इंडिया, महिला वर्ल्ड कप को मिलेगा नया चैंपियन

Shreyas Iyer Injury Update: अय्यर को अस्पताल से मिली छुट्टी, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

आप उसको खिलाओ… भारत की हार के बाद अश्विन ने की अर्शदीप की वकालत, IND vs AUS मैच में पर जताई नाराजगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >