क्यों विजय हजारे ट्रॉफी में नजर नहीं आएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा? सामने आई बड़ी वजह
Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे दौर में विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी ने फैन्स को चौंका दिया. दोनों ने पहले दो मैचों में शानदार शतक लगाए थे. बीसीसीआई के नियम के कारण अब वे आगे घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे. अब सभी की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर टिकी है.
विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के लीग चरण का तीसरा दौर शुरू हो चुका है लेकिन इस दौर में दो सबसे बड़े नाम मैदान से गायब हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को खास बना दिया था. ऐसे में फैन्स को उम्मीद थी कि दोनों दिग्गज एक बार फिर खेलते नजर आएंगे. लेकिन तीसरे राउंड में उनके नहीं खेलने से फैन्स हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर दोनों सुपरस्टार अचानक क्यों नहीं खेले और आगे उनका क्या प्लान है.
BCCI का नियम बना कारण
दरअसल विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में आगे नहीं खेलेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए यह नियम बनाया था कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में केवल दो मुकाबले खेलने हैं. कोहली और रोहित दोनों ने अपने दो मैच पूरे कर लिए हैं. इसी वजह से तीसरे राउंड में दोनों को आराम दिया गया है. हालांकि रिपोर्ट्स में यह जरूर कहा जा रहा है कि न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विराट कोहली दिल्ली के लिए एक और मैच खेल सकते हैं लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दिल्ली और मुंबई के मैच
तीसरे राउंड में दिल्ली का मुकाबला सौराष्ट्र से अलूर क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे हैं. पंत को लेकर यह भी खबरें हैं कि उन्हें आगामी भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है. ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए भी अहम माना जा रहा है. वहीं मुंबई की टीम जयपुर में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैदान में उतरी है. मुंबई की नजर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर है ताकि लीग चरण में उनकी स्थिति और मजबूत हो सके.
यादगार रही कोहली और रोहित की वापसी
भले ही तीसरे राउंड में दोनों खिलाड़ी नहीं खेल रहे हों लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी वापसी बेहद यादगार रही. रोहित शर्मा ने मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में 155 रन की शानदार पारी खेली और 237 रन के लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया. वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन बनाए और 299 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक कराया. इन पारियों ने यह साफ कर दिया कि दोनों दिग्गज अब भी घरेलू क्रिकेट में पूरी तरह प्रभावी हैं.
रो-को की आगे की तैयारी
हालांकि अगले मुकाबले में रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हो गए. दूसरी ओर विराट कोहली ने अपनी लय बरकरार रखते हुए गुजरात के खिलाफ 77 रन की उपयोगी पारी खेली. अब यह स्टार जोड़ी सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएगी जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है. माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 3 या 4 जनवरी को किया जाएगा. फैन्स को एक बार फिर उम्मीद है कि कोहली और रोहित अंतरराष्ट्रीय मंच पर बड़ा धमाका करेंगे.
ये भी पढ़ें-
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, इस तेज गेंदबाज को लगी चोट, एशेज से हुआ बाहर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का 12 साल का इंटरनेशनल करियर खत्म, क्रिकेट को कहा अलिवदा
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कट सकता है इन दिग्गजों का पत्ता, बुमराह का नाम लिस्ट में शामिल
