क्या अब धोनी बनेंगे टीम इंडिया के कोच? आकाश चोपड़ा के जवाब ने मचाई हलचल
Aakash Chopra on MS Dhoni as Team India Coach: भारतीय टीम में इन दिनों कोचिंग पद को लेकर खूब चर्चा है. गौतम गंभीर की परफॉर्मेंस और खाली पदों पर बहस के बीच, एक फैन ने आकाश चोपड़ा से मासूम सवाल पूछ लिया कि धोनी कब भारतीय टीम के कोच बनेंगे?
Aakash Chopra on MS Dhoni as Team India Coach: भारतीय टीम में इन दिनों कोच का पद बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी हेड कोच गौतम गंभीर के प्रदर्शन को लेकर तो कभी असिस्टेंट कोच को हटाने को लेकर. मामला थमा तो सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कोच में कोच के विभिन्न खाली पदों के लिए विज्ञापन आ गया. खैर, अभी गौतम गंभीर के पद पर तो कोई खतरा नहीं नजर आता, लेकिन फैंस हैं तो उनके सवाल भी हैं. इसी तरह के मासूम से फैन ने आकाश चोपड़ा से पूछ लिया कि एमएस धोनी कब तक भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कोचिंग भूमिकाओं पर अपने विचार साझा किए और बताया कि क्यों एमएस धोनी शायद कोचिंग पद नहीं अपनाना चाहेंगे. अपने यूट्यूब वीडियो में चोपड़ा ने धोनी के भारत के हेड कोच बनने की संभावना पर कहा, “यह बहुत बड़ा फैसला होगा. मुझे नहीं लगता कि वे इच्छुक हैं. कोचिंग एक मुश्किल काम है. इसमें उतना ही व्यस्त रहना पड़ता है जितना खेलते समय, बल्कि कई बार उससे भी ज्यादा. आपका परिवार है और आप सोचते हैं कि पूरी जिंदगी सूटकेस के साथ घूमते हुए बिताई है, अब वही काम क्यों करना.”
कोचिंग के लिए क्यों नहीं जाते खिलाड़ी?
उन्होंने आगे कहा, “इसी वजह से कई खिलाड़ी कोचिंग में नहीं जाते और अगर जाते भी हैं तो सिर्फ दो महीने के आईपीएल कार्यकाल के लिए. लेकिन अगर आप भारतीय टीम के फुल-टाइम हेड कोच बनते हैं, तो यह साल के 10 महीने का कमिटमेंट होता है.” चोपड़ा ने यह भी सुझाव दिया कि धोनी अगर भारतीय क्रिकेट को वापस कुछ देना चाहें तो भविष्य में कोचिंग पर विचार कर सकते हैं. आपको बता दें कि धोनी ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में काम किया था.
भारतीय टीम को हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में अलग-अलग तरह के नतीजे मिले हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में करारी हार मिली, तो चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बने. इसके बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज बराबरी पर समाप्त हुई. फिलहाल धोनी किसी भी कोचिंग पद के लिए उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि वे अब भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.
सीएसके को संवारने में जुटे धोनी
धोनी ने आईपीएल 2025 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने पर स्टैंड-इन कप्तान के रूप में सीएसके की कमान संभाली थी. लेकिन टीम के इतिहास में पहली बार प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रहने के बाद धोनी ने टीम की कमजोरियों को स्वीकार किया. अब चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आईपीएल 2026 से पहले एक मजबूत टीम बनाने की बड़ी चुनौती है, जबकि ज्यादातर टीमों ने पहले ही अपने कोर ग्रुप्स तैयार कर लिए हैं. सीएसके धोनी के विकल्प को भी तलाश रही है, क्योंकि उनकी एज 43 के पार पहुंच चुकी है और घुटने में समस्या भी कैप्टन कूल ढो रहे हैं. सीएसके धोनी के स्थान पर संजू सैमसन को विकल्प के तौर पर देख रही है, आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि इस पर क्या नतीजा सामने आता है.
ये भी पढ़ें:-
