UP T20 League: इस खिलाड़ी ने की लीग की धमाकेदार शुरुआत, रिंकू सिंह की टीम को मिला नया सुपरस्टार

UP T20 League 2025 के पहले मैच में मेरठ मैवरिक्स के माधव कौशिक ने 31 गेंदों पर नाबाद 95 रन ठोककर तहलका मचा दिया, टीम ने 86 रन से जीत दर्ज की.

By Aditya Kumar Varshney | August 18, 2025 1:34 PM

UP T20 League: यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन 17 अगस्त से शुरू हो चुका है और इसकी शुरुआत ही धमाकेदार रही. पहले मुकाबले में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स का सामना कानपुर सुपरस्टार्स से हुआ. इस मैच में मेरठ की टीम ने 86 रनों से शानदार जीत दर्ज कर अपने अभियान की दमदार शुरुआत की. मैच में मेरठ के बल्लेबाज माधव कौशिक ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर सबका ध्यान खींच लिया. उनकी बल्लेबाजी ने न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया, बल्कि क्रिकेट जगत में उनकी खूब चर्चा हो रही है.

माधव कौशिक की तूफानी पारी

मेरठ मैवरिक्स की जीत के हीरो रहे माधव कौशिक, जिन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 95 रन ठोके. उनकी इस विस्फोटक पारी में 10 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. 306.45 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए उन्होंने 12वें ओवर में क्रीज पर कदम रखते ही चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी. महज 18 गेंदों में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया और ऐसा लग रहा था कि वे शतक जरूर बनाएंगे. लेकिन अंततः वह 5 रन से चूक गए और 95 रन पर नाबाद लौटे. उनकी बल्लेबाजी की बदौलत मेरठ की टीम 20 ओवर में 225 रन के विशाल स्कोर तक पहुंची.

130 रन की जबरदस्त साझेदारी

माधव कौशिक को इस मैच में ऋतुराज शर्मा का बेहतरीन साथ मिला. ऋतुराज ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 60 रन बनाए. उनकी पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. इस साझेदारी ने न केवल विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में ला दिया, बल्कि मैच का रुख पूरी तरह मेरठ की तरफ मोड़ दिया. अंततः मेरठ मैवरिक्स ने इस मुकाबले को 86 रनों के अंतर से जीतकर सीजन की शानदार शुरुआत की.

डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड

माधव कौशिक घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक उन्होंने 22 फर्स्ट क्लास, 23 लिस्ट ए और 14 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1090 रन हैं, जिन्हें उन्होंने 35.16 की औसत से बनाया है. इसमें 3 शतक भी शामिल हैं. वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 41.76 की औसत से 877 रन बनाए हैं और 2 शतक जड़े हैं. टी20 प्रारूप में अब तक उन्होंने 250 रन बनाए हैं. यूपी टी20 लीग के इस पहले ही मैच में उनकी आतिशी पारी ने साफ कर दिया कि इस सीजन में वह मेरठ मैवरिक्स के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत! इस पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात

Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात

Viral Video: हे प्रभु , हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! इस वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे