संजू के राजस्थान रॉयल्स छोड़ने के पीछे यह खिलाड़ी है जिम्मेदार, CSK के पूर्व बल्लेबाज ने किया खुलासा
S Badrinath on Sanju Samson : आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच मतभेद की खबरें आईं, जिसके बाद उनके CSK से जुड़ने की चर्चा हुई. पूर्व क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि रियान पराग की कप्तानी की भूमिका, सैमसन के RR छोड़ने की संभावित इच्छा का अहम कारण हो सकती है.
S Badrinath on Sanju Samson : आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स और संजू सैमसन के बीच अनबन की खबरें आईं. फिर विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ जुड़ने की खबरें आईं. लेकिन संजू राजस्थान के कप्तान हैं, ऐसे में वे टीम को क्यों छोड़ना चाहते हैं? इस पर भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि रियान पराग, संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स (RR) छोड़ने की संभावित इच्छा के पीछे एक अहम वजह हो सकते हैं.
सैमसन का आईपीएल 2025 सीजन सीमित भागीदारी वाला रहा. शुरुआत में वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) से लगी विकेटकीपिंग पाबंदियों के कारण इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर खेले. इस दौरान टीम की कप्तानी रियान पराग के हाथों में रही. लेकिन सैमसन कप्तान के रूप में लौटने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में साइड स्ट्रेन की चोट का शिकार हो गए. इसके बाद एक बार फिर कप्तानी पराग को सौंप दी गई. इसी बीच सैमसन की गैरहाजिरी ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के लिए टीम में जगह बनाई, जिन्होंने टूर्नामेंट में किसी भारतीय की ओर से सबसे तेज शतक जड़कर बड़ा असर डाला.
यशस्वी जायसवाल और सूर्यान्वशी की सफल ओपनिंग जोड़ी ने टीम में सैमसन की पोजिशन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. संजू भारतीय टीम से ओपनिंग करते हैं, लेकिन सूर्यवंशी और जायसवाल की जोड़ी और फिर रियान पराग की कप्तानी ने संजू को परेशान कर दिया. फिर सीजन के दौरान ही हेड कोच राहुल द्रविड़ और सैमसन के बीच तनाव की खबरें भी आईं, हालांकि द्रविड़ ने इन्हें सार्वजनिक रूप से नकार दिया. अपने यूट्यूब चैनल पर बद्रीनाथ ने कहा, “मुझे लगता है कि रियान पराग ही वजह हैं. अगर आप उन्हें कप्तानी के लिए सोच रहे हैं, तो फिर सैमसन जैसे खिलाड़ी के रुकने की उम्मीद कैसे करेंगे?” (Subramaniam Badrinath on Sanju Samson exit from Rajasthan Royals)
CSK में आए संजू तो कैसे फिट होंगे?
खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स सैमसन को टीम में शामिल करने में रुचि दिखा रही है और संभवतः उन्हें एमएस धोनी का उत्तराधिकारी मान रही है. हालांकि, बद्रीनाथ ने सैमसन के चेन्नई के लाइनअप में फिट होने को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, “अगर संजू सैमसन सीएसक में आते हैं, तो वे एमएस धोनी के लिए ‘लाइक टू लाइक’ रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. सैमसन एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो टॉप तीन या चार नंबर पर खेल सकते हैं. वे ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में पांच या छह नंबर पर फिट किया जा सके. इन पोजिशनों पर सीएसके पहले से मजबूत है. म्हात्रे सेट हैं, गायकवाड़ सेट हैं, ब्रेविस सेट हैं.”
सीएसएके MI और GT जैसा सौदा करेगी
बद्रीनाथ ने संभावित ट्रांसफर चुनौतियों पर भी विस्तार से बात की. उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं है कि सीएसके, मुंबई इंडियंस की तरह हार्दिक पंड्या को गुजरात टाइटंस से लेने जैसा कोई सौदा करेगी. तो भले ही सैमसन आएं, सवाल यही रहेगा कि क्या सीएसके उन्हें प्लेइंग इलेवन में फिट कर पाएगी.” राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के सामने सैमसन के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला है, खासकर टीम में उभरती युवा प्रतिभाओं और नेतृत्व की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए. चेन्नई सुपर किंग्स में संभावित ट्रांसफर भी अपनी चुनौतियों के साथ आएगा, खासकर सैमसन की बल्लेबाजी पोजिशन और पहले से सजी-धजी टीम में उन्हें फिट करने के मामले में.
ये भी पढ़ें:-
‘उनके पास उम्र का…’ अभिमन्यु के बेंच पर बैठे 15 ने डेब्यू किया और सौरव गांगुली ऐसी बात कह रहे
एमएस धोनी का 100 करोड़ का मानहानि केस मामला बढ़ा आगे, हाईकोर्ट ने 11 साल बाद लिया ये फैसला
