मजाक बना रखा है… IND vs SA टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत को आया गुस्सा, कुलदीप को कह दी ये बात, देखें Video
IND vs SA 2nd Test: गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत का गुस्सा चर्चा में है. धीमी फील्डिंग और ओवर रेट को लेकर पंत ने कुलदीप यादव को तेज खेलने के लिए डांट लगाई. विकेट के पीछे से कही पंत की बात कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
IND vs SA 2nd Test: गुवाहटी टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के बीच बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. विकेट के पीछे हमेशा मस्ती और जोश दिखाने वाले पंत इस बार अपनी टीम से थोड़े नाराज नजर आए. दरअसल दूसरे दिन भारतीय फील्डर कुछ थके हुए दिखे और ओवर की रफ्तार भी धीमी हो गई. इसी वजह से पंत ने गेंदबाज कुलदीप को तेज खेलने के लिए टोका. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हुआ और फैंस के बीच खूब चर्चा में है. (Rishabh Pant Scolded Kuldeep Yadav).
फील्ड पर धीमी चाल से परेशान हुए पंत
गुवाहटी टेस्ट के दूसरे दिन मुथुसामी और वैरेन की मजबूत साझेदारी ने भारतीय फील्डरों को थका दिया. लंबे समय तक बल्लेबाजी होने के कारण टीम का जोश कुछ कम नजर आया. कई बार फील्डर जॉगिंग करते हुए अपनी पोजीशन पर जा रहे थे. इससे ओवर की गति घट रही थी और गेंदबाज पूरा ओवर तय समय में पूरा नहीं कर पा रहे थे. यही रफ्तार भारतीय कप्तान ऋषभ पंत को खटक गई और उन्होंने विकेट के पीछे से अपनी नाराजगी जाहिर की.
कुलदीप पर भड़के ऋषभ पंत
समय पर ओवर पूरा न होने की वजह से मैच के दौरान पंत को अंपायर से वार्निंग मिल चुकी थी. इसी बीच जब कुलदीप यादव ओवर की रफ्तार बढ़ा नहीं पा रहे थे, तो पंत ने उन्हें आवाज लगाकर कहा, घर पर खेल रहे हो क्या, एक बॉल डाल जल्दी. इस टोन में कप्तान का साफ संकेत था कि वह टीम से ज्यादा फुर्ती और अनुशासन चाहते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी इस घटना पर अपनी राय दे रहे हैं.
स्टॉप क्लॉक नियम से बढ़ा दबाव
आईसीसी ने इस साल टेस्ट मैचों में स्टॉप क्लॉक नियम लागू किया है. इस नियम के तहत अगर फील्डिंग टीम एक मिनट में ओवर पूरा नहीं करती है तो दो बार तक चेतावनी दी जाती है. तीसरी बार ऐसा होने पर बैटिंग टीम के स्कोर में पांच रन जोड़ दिए जाते हैं. पंत इसी खतरे से बचना चाह रहे थे. कप्तान जानते थे कि एक और वार्निंग मिली तो भारत को सीधे पांच रन का नुकसान होगा. इसी वजह से वह गेंदबाजों और फील्डरों को लगातार सक्रिय रहने के लिए कहते दिखे.
साझेदारी ने बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी
काइल वैरेन और मुथुसामी ने सातवें विकेट के लिए 88 रन की अहम साझेदारी कर भारत पर दबाव बढ़ा दिया. लंबे समय तक क्रीज पर टिककर दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को थका दिया. फील्डर भी इस साझेदारी को तोड़ने के प्रयास में लगातार व्यस्त रहे. धीरे-धीरे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों की ऊर्जा घटती दिखी और इसी का असर ओवर की गति पर भी पड़ा.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 2nd Test Live Score: भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर अपडेट
नवंबर में वह… पर्थ टेस्ट में ट्रेविस हेड का शतक, अश्विन ने दिया बड़ा बयान, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अरे आप खुद… बाउंसर ने की ऐसी हरकत की भड़क गए श्रेयस अय्यर, देखें Viral Video
