Ranji Trophy: हुड्डा ने जड़ा दोहरा शतक, जायसवाल की पारी से राजस्थान के शिकंजे से मुंबई की निकलने की कोशिश

Ranji Trophy, Deepak Hooda Double Century: रणजी ट्रॉफी के जयपुर मैच में दीपक हुड्डा ने शानदार 248 रन की पारी खेलकर राजस्थान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. जवाब में मुंबई की ओर से यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जमाया और टीम को शुरुआती झटका लगने से बचाया. तीसरे दिन के अंत तक मुंबई बिना विकेट के 89 रन बनाकर संघर्ष जारी रखे हुए है.

By Aditya Kumar Varshney | November 4, 2025 8:16 AM

Ranji Trophy, Deepak Hooda Double Century: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) ग्रुप डी मुकाबले में तीसरे दिन का खेल राजस्थान और मुंबई (Rajasthan vs Mumbai) के बीच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया. राजस्थान के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के शानदार दोहरे शतक की बदौलत टीम ने पहली पारी में 617 रन बनाकर पारी घोषित की. जवाब में मुंबई ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के अर्धशतक के दम पर दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 89 रन बना लिए हैं. हालांकि मुंबई अब भी 274 रनों से पीछे है.

दीपक हुड्डा ने ठोका दोहरा शतक

राजस्थान के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे दीपक हुड्डा ने एक बार फिर अपने क्लास का प्रदर्शन किया. लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हुड्डा ने मुंबई के खिलाफ शानदार 248 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 335 गेंदों का सामना किया, जिसमें 22 चौके और 2 छक्के शामिल थे. यह रणजी ट्रॉफी में उनकी दूसरी सबसे बड़ी पारी रही. इससे पहले उन्होंने साल 2016 में 293 रनों की नाबाद पारी खेली थी. हुड्डा ने अपनी पारी के दौरान धैर्य और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन संतुलन दिखाया. राजस्थान के कप्तान महिपाल लोमरोर ने हुड्डा के आउट होते ही पारी घोषित करने का फैसला किया. राजस्थान ने 6 विकेट पर 617 रन बनाकर अपनी पहली पारी समाप्त की.

कार्तिक-हुड्डा की विशाल साझेदारी

राजस्थान की बल्लेबाजी में सिर्फ दीपक हुड्डा ही नहीं, बल्कि युवा बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने हुड्डा के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 263 रनों की मजबूत साझेदारी की. कार्तिक ने अपनी पारी में 139 रन बनाए और राजस्थान को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान की इस साझेदारी ने मुंबई के गेंदबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया. मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी गेंदबाज भी राजस्थान के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.

मुंबई की पहली पारी में बड़ी नाकामी

मुंबई जैसी मजबूत टीम से उम्मीद थी कि वह पहले दिन से ही मुकाबले में दबदबा बनाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पहली पारी में टीम मात्र 254 रन पर सिमट गई. अजिंक्य रहाणे, सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इस खराब बल्लेबाजी की वजह से मुंबई को 363 रनों की भारी बढ़त से पीछे रहना पड़ा. राजस्थान की गेंदबाजी में अनुज चव्हाण और खालिद अहमद ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने मुंबई के टॉप ऑर्डर को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेज दिया.

यशस्वी जायसवाल ने संभाली पारी

पहली पारी की नाकामी के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में सकारात्मक शुरुआत की. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को स्थिरता दी. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल 56 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि उनके साथ मुशीर खान 32 रन पर खेल रहे थे.मुंबई ने दूसरी पारी में 22 ओवर में बिना विकेट खोए 89 रन बनाए. टीम को अभी भी हार से बचने के लिए लंबी पारी की जरूरत है, क्योंकि वे राजस्थान से 274 रन पीछे हैं.

फिर चमके यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे बने हैं. इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने उस सीरीज में 10 पारियों में 411 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल थे. रणजी ट्रॉफी में भी यशस्वी ने वही लय जारी रखी है. मुंबई के लिए वे लगातार रन बना रहे हैं और टीम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार बन चुके हैं. अगर वे चौथे दिन भी इसी तरह टिके रहे, तो मुंबई को पारी बचाने या मैच ड्रॉ करने का बेहतर मौका मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

महिलाओं को क्रिकेट नहीं… भारतीय टीम की जीत के बाद सौरव गांगुली के पुराने बयान ने छेड़ी नई बहस

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, ये धाकड़ बल्लेबाज आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीम से बाहर, सामने आई बड़ी वजह

Video देखकर भावुक हो जाएंगे आप, मायूस और रोते हुए साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा