भारत से लगातार मिल रही हार से बौखलाए पाकिस्तानी, प्रैक्टिस सेशन में चिल्लाते रहे 6-0, 6-0… जानें क्या है मामला

Asia Cup 2025 Super 4 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का सुपर 4 का हाई वोल्टेज मुकाबला दुबई में रविवार को होगा. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत से मिल रही लगातार हार की वजह से मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान वे लगातार 6-0, 6-0... चिल्लाते रहे.

By Anant Narayan Shukla | September 21, 2025 10:32 AM

Asia Cup 2025 Super 4 IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी आदतों से बाज नहीं आती. एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी पागल हो गए हैं. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच से पहले की प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसल कर दी. इसके बाद रविवार को भारत-पाकिस्तान के सुपर 4 मुकाबले से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. लेकिन यहां भी उन्होंने बेशर्मी की हद पार करते हुए 6-0, 6-0 के नारे लगाए, ताकि भारत को छेड़ा जा सके. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दो फॉर्मेट में लगातार छह मुकाबले जीते हैं. रविवार को भारत इसे 7-0 तक बढ़ाना चाहेगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी गंदी रणनीतियों का सहारा लेने पर तुले हैं.

पाकिस्तान खिलाड़ी 6-0 क्यों चिल्ला रहे थे?

एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव नई ऊँचाई पर पहुँच गया है. UAE में टूर्नामेंट कवर कर रहे भारतीय पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि दुबई में हाल ही में हुए प्रैक्टिस सेशन के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी “6-0, 6-0” के नारे लगा रहे थे. यह नारा कथित तौर पर पाकिस्तान एयर फोर्स के दावे का संकेत है कि उन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुए चार दिनों के टकराव में छह भारतीय फाइटर जेट मार गिराए. यह नारा पाकिस्तान सरकार द्वारा फैलाई गई झूठी खबरों पर आधारित था. 

भारत-पाकिस्तान मुकाबला और भी टेंस होना तय

लगातार हार और निराशा के बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए एक मोटिवेशनल स्पीकर और साइकॉलजिस्ट को बुलाया, ताकि वे भारत के खिलाफ अपनी हार का बदला ले सकें. एशियन क्रिकेट काउंसिल और PCB के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें मोटिवेट किया. ऐसा लगता है यह रिएक्शन इसी स्ट्रेटजी का हिस्सा है. दूसरी ओर, भारतीय कैम्प शांत रहा. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन और प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. इस पूरे सप्ताह में जो कुछ भी हुआ है, उसके बाद रविवार का भारत-पाकिस्तान मुकाबला और भी टेंस हो सकता है.

भारत-पाक विवाद कब और कैसे शुरू हुआ

भारत पाकिस्तान के बीच यह ड्रामा तब से शुरू हुआ है जब से पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में मिली शर्मनाक पराजय मिली है. 14 सितंबर को टीम इंडिया ने मात्र 15.5 ओवर में ही 128 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए पाकिस्तान सपनों को नेस्तनाबूत कर दिया. लेकिन यह मामला यहीं नहीं रुका; भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास गए, तो उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवार और भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया. 

फिर और अपमान

अपमानित पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आघा ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन का बहिष्कार कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ ICC में शिकायत दर्ज कराई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने धमकी दी कि यदि पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो वे UAE के खिलाफ मैच का बहिष्कार करेंगे. लेकिन ICC ने नहीं माना अंततः उन्होंने खेल को स्वीकार किया, लेकिन मैच एक घंटे के लिए देरी से हुआ. एंडी पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी बने रहे और रविवार को होने वाले भारत-पाकिस्तान सुपर 4 मैच में भी वे अपनी स्थिति में रहेंगे. भारत-पाक सुपर 4 मैच रविवार 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड पर रात 8 बजे से खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें:-

नंबर काटे जाएं… IND vs PAK मैच से पहले पाकिस्तान की मनमानी पर भड़के सुनील गावस्कर, नकवी को जमकर लताड़ा 

IND vs PAK मैच से पहले बेबस PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तानी टीम के लिए बुलाया स्पेशल डॉक्टर

लिटन दास ने बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में रच दिया नया इतिहास, शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली