Watch Video: WPL 2026 में नई जर्सी में नजर आएगी MI, जानें क्या है खास?
Mumbai Indians New Jersey Launch: मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की है जो मुंबई शहर की रफ्तार और जज्बे से प्रेरित है. नीला सुनहरा और कोरल रंग टीम की पहचान और एकजुटता को दर्शाते हैं. साथ ही फ्रेंचाइजी ने क्रिस्टन बीम्स को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त कर टीम को और मजबूत किया है.
Mumbai Indians New Jersey Launch: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 2025 में खिताब जीतने के बाद एक बार फिर अपने प्रशंसकों का दिल जीतने की कोशिश की है. टीम ने आज महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च की. यह जर्सी सिर्फ एक खेल पोशाक नहीं है बल्कि मुंबई शहर की रफ्तार, जज्बे और जिंदादिली की कहानी कहती है. टीम की पहचान रही नीले और सुनहरे रंग इस बार नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. जर्सी की थीम मुंबई की रोजमर्रा की जिंदगी और उसके कभी न रुकने वाले मिजाज से प्रेरित है. इसके साथ ही टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ को भी और मजबूत किया है जिससे आने वाले सीजन में खिताब की दावेदारी और पुख्ता हो गई है.
मुंबई की रफ्तार से जुड़ी नई जर्सी
मुंबई इंडियंस की नई WPL जर्सी का मुख्य विचार मुंबई शहर की लगातार चलती जिंदगी है. टीम के मुताबिक यह जर्सी मुंबई के लोकल ट्रेन, समुद्र की लहरों और सड़कों पर दिखने वाली हलचल से प्रेरित है. नीला रंग जर्सी के आगे और पीछे प्रमुख रूप से दिखता है जो इस रफ्तार और ऊर्जा को दिखाता है. यह उस सोच का प्रतीक है जो कभी रुकती नहीं और हर हाल में आगे बढ़ती है.
नीला सुनहरा और कोरल रंग का खास मतलब
जर्सी में सुनहरा रंग आत्मविश्वास और परंपरा को दर्शाता है. यह रंग मुंबई इंडियंस की लगातार सफलता और मजबूत विरासत की याद दिलाता है. वहीं हल्के कोरल रंग का इस्तेमाल संतुलन और अपनापन दिखाने के लिए किया गया है. टीम का मानना है कि मुंबई के लोग एक दूसरे के लिए जो गर्मजोशी और साथ निभाने का भाव रखते हैं वही इस रंग से झलकता है. यही वजह है कि टीम अपने प्रशंसकों को वन फैमिली कहती है.
जर्सी नहीं एक कहानी है यह
मुंबई इंडियंस के अनुसार यह जर्सी सिर्फ मैदान पर पहनने के लिए नहीं है बल्कि एक कहानी है. यह शहर और उसके लोगों की कहानी कहती है. उन खिलाड़ियों की कहानी है जो मुंबई की नब्ज को समझते हैं और मैदान पर उसी ऊर्जा के साथ खेलते हैं. साथ ही यह एमआई पलटन यानी प्रशंसकों के जुनून को भी सलाम करती है जिनका जोश मैदान के अंदर और बाहर टीम को ताकत देता है.
कोचिंग स्टाफ में भी मजबूती
जर्सी लॉन्च से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा कदम उठाते हुए क्रिस्टन बीम्स को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर बीम्स का अनुभव काफी समृद्ध है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट वनडे और टी20 खेले हैं और 2017 विश्व कप में तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं. कोचिंग में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने डब्ल्यूबीबीएल और द हंड्रेड में कोचिंग की है और ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 महिला टीम की कोच रह चुकी हैं.
बीम्स ने कहा कि झूलन गोस्वामी जैसी दिग्गज के साथ काम करना उनके लिए खास मौका है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम सिर्फ जीतना नहीं जानती बल्कि एक परिवार की तरह जुड़ी हुई है. यही बात किसी भी कोच को इस माहौल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करती है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026: CSK में नियमित बल्लेबाज के रूप में मौका मिले, सरफराज के समर्थन में आए अश्विन
Video: लोकल मैच में गेंदबाजी देख हैरान रह गए आकाश चोपड़ा, बोले- स्विंग ऐसी की स्टार्क भी शर्मा जाए
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर विवाद, पूर्व कोच ने लगाया बड़ा आरोप, बोले- PCB ने अपमान किया
