सोशल मीडिया में इस समय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर टॉप ट्रेंड में हैं. सचिन ने किसान आंदोलन पर ग्लोबल प्रोपेगेंडा पर अपनी टिप्पणी दी थी और भारत के मामले में विदेशियों को प्रतिक्रिया न देने की सलाह दी थी. लेकिन सचिन को इस मामले में बोलना भारी पड़ा. उन्हें सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल करे रहे हैं और उनपर सरकार के पक्ष में बैटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं.
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
एक ट्विटर यूजर्स ने सचिन की तसवीर पोस्ट कर कहा कि किसान और भारत सरकार के बीच जारी मैच में सचिन तेंदुलकर कर रहे सरकार की ओर से बल्लेबाजी.
In the Indian farmers vs Indian govt match, #SachinTendulkar is batting for the govt.
— Raghu Ram (@tweetfromRaghu) February 4, 2021
वहीं एक और यूजर ने सचिन की टिप्पणी को पाखंड बता दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, किसान भारत के लोगों के लिए लड़ रहे हैं और सचिन तेंदुलकर कॉर्पोरेट मालिकों के लिए खेल रहे हैं. एक अन्य यूजर ने धौनी की तसवीर पोस्ट कर लिखा, धन्यवाद धौनी, जो आपने किसान आंदोलन पर कुछ ट्वीट नहीं किया. उसने आगे लिखा, सचिन तेंदुलकर ने तो दिल तोड़ दिया.
Govt of India vs Indian farmers. Opening batsmen #SachinTendulkar @sachin_rt please remember with great power comes great responsibility
— Nikhil Narayanan (@nikhilnambz) February 4, 2021
दरअसल किसानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना के साथ-साथ पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग समेत कई प्रमुख हस्तियां एवं कार्यकर्ताओं ने ट्वीट किया. जिसके बाद पूरे देश में हंगामा मच गया. कई लोगों ने इस मसले पर कहा कि विदेशियों को भारत के आंतरिक मामले में नहीं पड़ना चाहिए. इसी मामले में सचिन ने भी ट्वीट किया था और कहा था कि भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. विदेशी शक्तियां दर्शक तो बन सकती हैं, लेकिन प्रतिभागी नहीं. भारतीय, भारत को जानते हैं और भारत के लिये फैसला लेना चाहिये. एक देश के तौर पर एकजुट रहें.
Thank you #Dhoni for not tweeting about #FarmersProtest
If you too against #FarmersProtest like #SachinTendulkar my heart broken into thousands of pieces…
Love you so much #Dhoni 😍 pic.twitter.com/fjAgzautOZ
— 💖💖ஆயிஷா❤️❤️ (@ayishabeevi1994) February 4, 2021
सचिन के अलावा कई और क्रिकेटरों और बॉलिवुड स्टार ने भी ट्वीट किया और भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा को गलत ठहराया. हालांकि किसान आंदोलन का वैश्विक हस्तियों के समर्थन करने के बाद आई सरकार की कड़ी प्रतिक्रिया की बॉलीवुड कलाकारों और क्रिकेटरों के हिमायत करने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि केंद्र के अड़ियल रवैये और अलोकतांत्रिक व्यवहार से भारत की वैश्विक छवि को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई नहीं हो सकती है1 भारत ने पॉप गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग जैसी वैश्विक हस्तियों द्वारा किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.