2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए केन विलियम्सन हुए ‘लॉक’, कीवी क्रिकेट बोर्ड के साथ साइन किया खास एग्रीमेंट

Kane Williamson signs casual contract with New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड के पाँच क्रिकेटरों ने बोर्ड के साथ कैजुअल कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसका मतलब है कि वे टी20 विश्व कप 2026 में खेलेंगे. लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन, फिन एलन, डेवॉन कॉनवे और टिम सिफर्ट ने इस समझौते पर सहमति जताई है. इसका यह भी मतलब है कि यह खिलाड़ी आने वाली टी20 सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.

By Anant Narayan Shukla | September 15, 2025 10:50 AM

Kane Williamson signs casual contract with New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड के पाँच प्रमुख खिलाड़ियों ने क्रिकेट बोर्ड के साथ कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. इस समझौते के तहत वे आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम का हिस्सा होंगे. इस सूची में लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन, फिन एलन, डेवॉन कॉन्वे और टिम सिफर्ट शामिल हैं. इसका मतलब है कि ये खिलाड़ी विश्व कप से पहले होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए चयन योग्य रहेंगे. हालांकि, विलियमसन ने यह साफ किया है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली शृंखला में उपलब्ध नहीं रहेंगे. कैज़ुअल डील का फायदा यह है कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के साथ-साथ विदेशी लीगों और घरेलू हाई-परफॉर्मेंस ढांचे का हिस्सा बनने की भी अनुमति मिलती है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के अनुसार, ऐसे करार उन्हीं खिलाड़ियों को दिए जाते हैं जो वर्ल्ड कप अभियान में खेलने की गारंटी देते हैं. साथ ही, उन्हें टूर्नामेंट से पहले निर्धारित सीरीज़ का हिस्सा भी बनना होता है. इनमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज़ प्रमुख हैं, जो फरवरी-मार्च में आयोजित होंगी. कॉन्वे, फर्ग्यूसन, एलन और सिफर्ट इन सीरीज़ में टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि विलियमसन फिलहाल केवल विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

NZC के सीईओ स्कॉट वीनिंक ने कहा कि इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद जरूरी था. उनके मुताबिक, खिलाड़ियों का संदेश भी स्पष्ट है कि ब्लैककैप्स के लिए खेलना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

टीम के खिलाड़ी अन्य लीग में थे व्यस्त

टी20 विश्व कप अब छह महीने से भी कम दूर है और इसी वजह से टीम के स्टार खिलाड़ियों को पहले ही तैयार रखना अहम माना जा रहा है. एलन, सिफर्ट और फर्ग्यूसन ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) खेलेंगे, जबकि इसी दौरान न्यूजीलैंड में सुपर स्मैश टूर्नामेंट जारी रहेगा. दूसरी ओर, विलियमसन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट और त्रिकोणीय टी20 सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था और इंग्लैंड में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट खेलते नज़र आए थे. हालांकि टीम के साथ कांट्रैक्ट करने के बाद उनकी प्राथमिकता स्पष्ट है कि टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड को मजबूत स्थिति में पहुँचाना.

इससे पहले जून 2025 में NZC ने 2025-26 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी. उस समय कई बदलाव किए गए थे और भविष्य की रणनीति पर फोकस किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि उस सूची में ये पाँचों खिलाड़ी शामिल नहीं थे. इनके अलावा जिमी नीशम और एडम मिल्ने भी कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रहे.

न्यूजीलैंड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची (2025-26) 

आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़ैक फॉल्क्स, मिच हे, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, डैरिल मिशेल, मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रॉर्क, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सीयर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग.

ये भी पढ़ें:-

Asia Cup 2025: अल्लाह ही हाफिज है… भारत की दुलत्ती से भड़के शोएब मलिक, पाक टीम-PCB सबको जी भर के सुनाया

IND vs PAK जीतकर भी सुपर 4 में क्यों नहीं टीम इंडिया, क्या पाकिस्तान एशिया कप से होगा बाहर? ऐसा है पूरा समीकरण

IND vs PAK के बॉयकॉट की गर्जना के बाद भी टीम इंडिया ने कैसे खुद को मैनेज किया? कैप्टन सूर्या ने खोला राज