रोहित या विराट नहीं यह खिलाड़ी था कारण, इरफान पठान ने कमेंट्री पैनल से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी

Irfan Pathan on removing from Commentary Panel : आईपीएल 2025 से पहले खबरें थीं कि इरफान पठान को विराट-रोहित की आलोचना पर ब्रॉडकास्ट टीम से हटाया गया. लेकिन इरफान ने सच उजागर किया कि उन्हें कमेंट्री से हटाने की वजह हार्दिक पंड्या की आलोचना थी, न कि कोहली या रोहित पर की गई टिप्पणियां.

By Anant Narayan Shukla | August 16, 2025 12:27 PM

Irfan Pathan on removing from Commentary Panel : आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि कई खिलाड़ी इरफान पठान की ऑन-एयर आलोचना से खुश नहीं हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (दिसंबर 2024) के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा पर की गई टिप्पणियों के बाद उन्हें आईपीएल ब्रॉडकास्ट टीम से हटा दिया गया. इरफान पठान ने खुलासा किया है कि उन्हें आईपीएल कमेंट्री से हटाया गया था हार्दिक पंड्या की आलोचना करने के कारण, न कि कोहली या रोहित की वजह से. 

हालांकि, अब इरफान ने साफ कर दिया है कि हकीकत कुछ और थी. दरअसल, उनके बयानों से आपत्ति कोहली या रोहित को नहीं, बल्कि टीम सेटअप के एक और सीनियर सदस्य हार्दिक पंड्या को थी. 

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इरफान ने स्पष्ट किया कि पंड्या पर उनके कमेंट्स बहुत सख़्त नहीं थे, बल्कि एक ब्रॉडकास्टर के नाते जिम्मेदारी निभाना था. उन्होंने कहा, “अगर मैं 14 मैचों में से 7 में आलोचना कर रहा हूं, तो भी मैं नरमी बरत रहा हूं. यही बतौर ब्रॉडकास्टर हमारा काम है .”

इरफान ने जोर देकर कहा कि उनके और हार्दिक के बीच कोई निजी दुश्मनी नहीं है और उन्होंने हमेशा बड़ौदा के खिलाड़ियों का साथ दिया है. अपनी बात को मज़बूत करने के लिए पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि उनका हार्दिक से कोई झगड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, “कोई प्रतिद्वंद्विता नहीं है. मेरे बाद जितने भी बड़ौदा खिलाड़ी आए दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या या हार्दिक पंड्या कोई यह नहीं कह सकता कि इरफान-यूसुफ ने उनकी मदद नहीं की.”

इरफान पठान ने किया था युवा हार्दिक पंड्या का समर्थन

अपना समर्थन दिखाने के लिए इरफान ने 2012 की एक घटना याद दिलाई, जब उन्होंने युवा हार्दिक पंड्या को सनराइजर्स हैदराबाद में चुनने की सिफारिश की थी. इरफान के मुताबिक, बाद में वीवीएस लक्ष्मण ने माना कि उन्होंने उनकी सलाह न मानकर गलती की थी. इरफान ने कहा, “वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर माना था कि गलती उनकी थी, जो उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और 2012 में हार्दिक को नहीं चुना. अगर तब चुना होता, तो हार्दिक हैदराबाद के लिए खेलते.”

इरफान ने यह भी बताया कि उन्होंने हार्दिक का पहले भी बचाव किया है, जब उन्हें जनता की भारी आलोचना झेलनी पड़ी थी. उन्होंने उस समय को याद किया जब आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद हार्दिक को मुंबई इंडियंस के फैन्स ने भला-बुरा कहा. इरफान बोले, “तब मैंने स्टैंड लिया था और कहा था कि खिलाड़ी के बारे में कुछ बुरा नहीं कहा जाना चाहिए.”

सचिन और गावस्कर को भी झेलनी पड़ी आलोचना

इरफान का मानना है कि आलोचना खिलाड़ी के करियर का स्वाभाविक हिस्सा है और सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर भी इससे नहीं बच सके. इरफान ने कहा,  “किसी खिलाड़ी की आलोचना करने में कुछ गलत नहीं है. जब आप खेलते हैं, तो आपको आलोचना झेलनी ही पड़ती है. यह तो सुनील गावस्कर और महान सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ. लेकिन उन्होंने कभी यह महसूस नहीं कराया कि वे खेल से बड़े हैं. हां, मैं हार्दिक के लिए इस्तेमाल किए गए अपमानजनक शब्दों के खिलाफ हूं.”

ये भी पढ़ें:-

पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाला खूंखार ऑस्ट्रलियाई कोच, प्लेयर्स को कर देता था अधमरा, 89 की उम्र में हुआ निधन

एक दो नहीं 24 घंटे में तीन बार आउट होने वाला बल्लेबाज, बाबर आजम के चचेरे भाई के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

हरभजन सिंह ने चुनी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम, बड़े नाम बाहर कर इन खिलाड़ियों को दिया मौका