इरफान पठान ने IND vs AUS टी20 मैच के लिए चुनी प्लेइंग इलेवन, कुलदीप की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 से पहले इरफान पठान ने अपनी अनुमानित भारतीय टीम बताई है. उन्होंने कुलदीप यादव को बाहर रखते हुए वरुण चक्रवर्ती पर भरोसा जताया. वहीं सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम कॉम्बिनेशन के लिए हर खिलाड़ी तैयार है और मकसद सिर्फ एक भारत को जीत दिलाना.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कैनबरा में होने वाला है. इस मुकाबले से पहले पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (Playing XI) का अनुमान लगाया है. उन्होंने अपनी टीम में कुछ चौंकाने वाले फैसले लिए खासकर कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को शामिल करना. पठान का मानना है कि कैनबरा की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, इसलिए टीम को एक अतिरिक्त पेसर और एक ही स्पिनर के साथ उतरना चाहिए. (Irfan Pathan Predicted Playing XI for IND vs AUS 1st T20 Match).
वरुण को कुलदीप पर तरजीह
इरफान पठान ने जो टीम चुनी, वह हाल ही में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम के काफी करीब है. हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के कारण उनकी जगह टीम में शिवम दूबे को रखा गया है. पठान ने कहा कि अगर कैनबरा की परिस्थितियों को देखें, तो वहां दो स्पिनरों की बजाय एक ही स्पिनर बेहतर रहेगा. उन्होंने कहा कैनबरा की पिच पर तेज़ गेंदबाजों को सहायता मिलती है. ऐसे में टीम एक स्पिनर कम रख सकती है. कुलदीप और वरुण में से अगर किसी एक को चुनना हो, तो मैं वरुण चक्रवर्ती को मौका दूंगा. इरफान ने बताया कि वरुण की मिस्ट्री बॉल्स विपक्षी बल्लेबाजों को चौंका सकती हैं और वह पिच पर बदलावों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं.
गिल और अभिषेक की ओपनिंग जोड़ी
पठान ने अपनी टीम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा को ओपनिंग जोड़ी के रूप में चुना है. उनके मुताबिक, गिल की क्लास और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाज़ी टीम को तेज़ शुरुआत दिला सकती है.मिडिल ऑर्डर में उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव को नंबर तीन पर रखा है, जबकि उनके बाद तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल और शिवम दूबे को शामिल किया गया है. यह बल्लेबाजी क्रम लचीला है कोई भी खिलाड़ी परिस्थिति के हिसाब से ऊपर-नीचे आ सकता है. पठान का मानना है कि यह लचीलापन ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है.
पठान का गेंदबाजी आक्रमण
गेंदबाजी में पठान ने स्पिन की बजाय तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया है. उनके अनुसार, भारत का पेस अटैक वर्तमान में दुनिया का बेस्ट अटैक है. टीम में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को शामिल किया है. हर्षित ने हाल ही में घरेलू टी20 में शानदार प्रदर्शन किया था, जबकि अर्शदीप और बुमराह भारत के मुख्य विकेट-टेकर हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती पर होगी, जो अपनी रहस्यमयी गेंदों से रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी निकाल सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव का बयान
सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इतने सारे विकल्प होना एक अच्छी सिरदर्दी है. उन्होंने बताया कि टीम के सभी खिलाड़ी लचीले हैं और टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से कोई भी अपनी भूमिका बदलने को तैयार रहता है. सूर्या बोले हमारे पास तेज़ गेंदबाज हों या स्पिनर, हर जगह विकल्प मौजूद हैं. अगर किसी मैच में किसी खिलाड़ी को बैठना पड़ता है, तो वह भी समझता है कि टीम के लिए क्या जरूरी है. हमारा मकसद सिर्फ एक है भारत को जीत दिलाना.
इरफान पठान की प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें-
वाह! क्या गेम है, ये Video देखकर आप भी यहीं कहेंगे, एक ही साथ मिलेगा क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी का मजा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 मैच पर बारिश का खतरा! जानें मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट
