GT vs SRH, IPL 2022: गुजरात और हैदराबाद के मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

आज गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा. इस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जायेगी. मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच से पहले जानें मौसम अपडेट, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2022 6:03 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में टॉप चार की दो मजबूत टीमें आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ेंगी. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद अंक तलिका में दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. दोनों में से जो भी टीम आज जीतेगी वह तालिका में टॉप पर पहुंच जायेगी. सनराइजर्स ने अपने पिछले पांच मैच जीते हैं, जबकि गुजरात ने अब तक अपने पूरे अभियान में केवल एक मैच गंवाया है और छह जीता है.

वेदर रिपोर्ट

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आज के मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं है. मैच के समय आर्द्रता 49 फीसदी रहने की उम्मीद जतायी गयी है. जो रात 11 बजे तक 54 हो जायेगा. तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. आसमान साफ रहेगा और ओस मैच पर प्रभाव डालेगा. बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को परेशानी होगी.

Also Read: IPL 2022: आईपीएल प्लेऑफ में 100 फीसदी दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति, मई में महिला चैलेंजर्स
पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रही है. दूसरी पारी में गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और आउट फिल्ड तेज होने का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है. ओस मैच पर अपना प्रभाव डालता है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को गेंदबाजी करने में परेशानी होती है. आज एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जाती है. पहली पारी का औसत स्कोर 160-170 है.

जीतने वाली टीम पहुंचेगी टॉप पर

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले मुकाबले में उन्होंने केकेआर के खिलाफ 49 गेंद पर 67 रन बनाए. टीम ने कुल 157 रन बनाए. वहीं, गुजरात का गेंदबाजी आक्रमण ऐसा रहा कि उन्होंने केकेआर को 148 रनों पर ही रोक दिया. केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद पिछले पांच मुकाबले लगातार जीत चुकी है. पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया था.

Also Read: IPL 2022: जोस बटलर टॉप स्कोरर ही नहीं आईपीएल 2022 के सिक्सर किंग भी हैं, जमा चुके हैं इतने छक्के
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन.

Next Article

Exit mobile version