आईपीएल 2022 में खबरा प्रदर्शन से जूझ रहे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को जीत की लय में लौटने के इरादे से उतरेंगे. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को अब तक चार में से सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम धीमी शुरुआत के कारण बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पा रही है. वर्षों से मजबूत टीम के रूप में खुद को स्थापित करने वाली मुंबई की टीम मौजूदा सत्र में अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराने में बुरी तरह नाकाम रही है.
अगर मुंबई इंडियंस को अपने अभियान को पटरी पर लाना है तो टीम को कई चीजों में सुधार करने की जरूरत है. टीम के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे हैं जबकि गेंदबाज भी अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिससे टीम की मुसीबत बढ़ गयी है. मुंबई की वापसी की राह काफी मुश्किल नजर आ रही हैं क्योंकि वह 10 टीम की तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है. रोहित शर्मा को प्रदर्शन सुधारना होगा.
Also Read: IPL 2022: ईडन गार्डन्स में होंगे प्लेऑफ के मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल, BCCI जल्द कर सकता है ऐलान
अगर टीम के अभियान को पटरी पर लाना है तो रोहित शर्मा को आगे बढ़कर अगुआई करनी होगी और अपने संयोजन को सही रखना होगा. पंजाब की टीम दो जीत और इतनी ही हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है और गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार के बाद टीम की नजरें जीत की राह पर लौटने पर टिकी होंगी.
मुंबई के लिए शीर्ष क्रम में रोहित काफी महत्वपूर्ण हैं लेकिन उनके सलामी जोड़ीदार इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को भी बल्लेबाजी में अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी. अगर टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करना है या लक्ष्य को हासिल करना है तो शीर्ष तीन में से एक बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होगी. मुंबई के लिए सबसे कमजोर पहलू अनुभवी आलराउंडर कीरोन पोलार्ड का प्रदर्शन रहा है. अकेले दम पर मैच का रुख पलटने की क्षमता रखने वाले पोलार्ड अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहे हैं.
Also Read: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन की मुस्कान के दीवाने हैं फैन्स, देखें तस्वीरें
मुंबई को पंजाब की मजबूत गेंदबाजी आक्रमण का सामना करना होगा जिसकी अगुआई कागिसो रबाडा कर रहे हैं और टीम में राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज भी हैं. जसप्रीत बुमराह सहित मुंबई के गेंदबाजों में मौजूदा सत्र में वह पैनापन नजर नहीं आया है जिसके लिए वे जाने जाते हैं. मुंबई को ऐसी टीम से भिड़ना है जिसके पास शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन और एम शाहरूख खान जैसे बड़े शॉट खेलने में सक्षम खिलाड़ी हैं.