IPL 2026: ‘संजू सैमसन को नहीं मिलेगी CSK की कप्तानी’, अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले फैंस की नजरें एक बड़ी ट्रेड डील पर है. संजू सैमसन पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें हैं और इसके बदले रवींद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स में जाने वाले हैं. इस पर चर्चा करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने कहा सैमसन के आने से सीएसके मजबूत जरूर होगी, लेकिन उन्हें फिर भी एक फिनिशर की जरूरत होगी. उन्होंने यह भी कहा कि सैमसन को सीएसके की कप्तानी नहीं मिलेगी.
IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के ट्रेड की खबरें काफी दिनों से छाई हुई हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि अगर रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन का व्यापार सफल हो जाता है, तो राजस्थान रॉयल्स एक बड़ी ताकत बन जाएगी. पहले से ही चर्चा है कि सैमसन आईपीएल 2025 सीजन के बाद रॉयल्स छोड़ना चाहते थे. शुरुआत में, सीएसके और आरआर के बीच बातचीत में कुछ रुकावट आई, लेकिन बातचीत फिर से शुरू हुई और ट्रेड डील के तहत जडेजा की उस फ्रैंचाइजी में वापसी हो सकती है जहां से उन्होंने 2008 में अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.
जडेजा के आने से काफी मजबूत होगा RR
अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर बोलते हुए, अश्विन ने कहा कि जयपुर के विकेट जडेजा के लिए मददगार होंगे और वह निचले मध्यक्रम को मजबूती दे सकते हैं. उनका यह भी मानना है कि सैमसन को खरीदने से चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होगा, लेकिन फिर भी उन्हें नीलामी में एक फिनिशर की जरूरत होगी. अश्विन ने कहा, ‘पिछले तीन सालों में जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या किया है? बेशक, वह विश्व कप विजेता हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को आईपीएल जीतने में मदद की. हमें आंकड़े देखने होंगे, चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के पास हमेशा से ही मध्यक्रम में एक उंगली का स्पिनर रहा है और वह जडेजा रहे हैं. पिछले तीन सालों में जडेजा ने 44 मैचों में 7.9 की इकॉनमी रेट के साथ 38 विकेट लिए हैं.’
अश्विन ने जडेजा को बताया सर्वश्रेष्ठ फिनिशर
उन्होंने आगे कहा, ‘अपनी बल्लेबाजी के साथ, वह अभी भी सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में से एक हैं. वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ 150 से ज्यादा और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कम स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वह फिनिशर के तौर पर अच्छा काम कर रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए, यह ट्रेड राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ी खबर होगी. जडेजा एक बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उन्हें फिनिशिंग स्किल्स देते हैं. जयपुर उनके लिए उपयुक्त होगा क्योंकि उनके पास कोई लेटरल मूवमेंट नहीं है.’ हालांकि, अश्विन का मानना है कि जडेजा को राजस्थान का कप्तान बनाए जाने की संभावना कम है, क्योंकि प्रबंधन युवाओं को तैयार करना चाहता है.
सैमसन या जडेजा को नहीं मिलेगी कप्तानी
अश्विन ने कहा, ‘जडेजा सीएसके के लिए कोई छोटे खिलाड़ी नहीं हैं. सीएसके ने पहले ऐसा नहीं किया है. आपको खिलाड़ी से बात करनी होगी. जडेजा के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. वह अपना आईपीएल करियर वहीं खत्म कर सकते हैं जहां से उन्होंने शुरुआत की थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अपने पहले साल में टीम का नेतृत्व करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि आपको बाकी टीम के साथ तालमेल बिठाना होता है. मैं राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुका हूं और उनकी संस्कृति से वाकिफ हूं. यह टीम युवाओं और आपसी संबंधों पर आधारित है.’
अश्विन ने सैमसन पर कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि संजू को कप्तानी दी जाएगी क्योंकि यह उनका पहला सीजन होगा. मुझे लगता है कि रुतुराज गायकवाड़ टीम में बने रहेंगे, लेकिन आगे चलकर सैमसन एक विकल्प जरूर होंगे.’
ये भी पढ़ें-
IPL खिलाड़ी को विदेश से धमकी भरा कॉल, ब्लैकमेलिंग की शिकायत पर पुलिस जांच शुरू
IND vs SA Test: मैच का शेड्यूल, हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और Live Streaming की पूरी जानकारी
