केएल राहुल और साई सुदर्शन का लखनऊ में तहलका, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दबाव में जड़ा शानदार शतक
India A vs Australia A KL Rahul Sai Sudharsan Century: इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में जीत की दहलीज छू ली है. 412 रन के जवाब में भारत के लिए केएल राहुल और साई सुदर्शन ने शानदार शतक जड़ दिया है.
India A vs Australia A KL Rahul Sai Sudharsan Century: इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफीशियल टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 412 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया ए पहली पारी में बुरी तरह फेल हो गई थी. लेकिन दूसरी पारी में वापसी करते हुए केएल राहुल और साई सुदर्शन ने शतक जड़ दिया. केएल राहुल और साई ने 45 दिन बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार फॉर्म दिखाई. दोनों ही खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के बाद से क्रिकेट से दूर थे.
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ राहुल ने 136 गेंद में बेहतरीन शतक जड़ा. उनकी इस पारी में 12 चौके शामिल रहे. राहुल ने अपना शतक कोरी रोचिच्चियोली की गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया. यह राहुल का फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 22वां शतक है. लेकिन आज सुबह वह लौटे और टीम की जरूरत में खड़े रहे. इस शतक की खासियत यह रही कि गुरुवार को राहुल 74* रन पर खेलते हुए चोटिल होकर रिटायर हो गए थे.
सुदर्शन ने भी ठोकी सेंचुरी
वहीं दूसरी ओर साई सुदर्शन ने भी शानदार खेल दिखाया. उन्होंने केएल राहुल का अच्छा साथ दिया. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में पूरा धैर्य दिखाया. 170 गेंद में उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का लगा. हालांकि उनकी शतकीय पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और कोरी रोचिच्चियोली की गेंद पर कैंपबेल केलावे को कैच थमा दिया. साई 172 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए. यह साई का 8वां फर्स्ट क्लास शतक रहा.
जीत के नजदीक भारत
राहुल और साई सुदर्शन के शानदार शतकों की बदौलत इंडिया-ए 412 रनों के विशाल लक्ष्य की ओर आसानी से पहुंच रही है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना लिए हैं. अब भी भारत को जीत के लिए 95 रन की जरूरत है, जबकि उसके 6 विकेट शेष हैं. फिलहाल राहुल 131* रन और कप्तान ध्रुव जुरेल 21* रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में नहीं हैं राहुल
भारतीय दृष्टिकोण से यह अच्छी खबर है क्योंकि टीम इंडिया कुछ दिनों में वेस्टइंडीज से घरेलू सीरीज खेलने वाली है. इस टीम में केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि साई सुदर्शन जरूर टीम में शामिल हैं. केएल राहुल की यह सेंचुरी और भी खास है, क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बुखार से जूझते हुए यह शतक जड़ा है.
इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए मैच का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान नाथन मैक्सवीनी के 74 और जैक एडवर्ड्स के 88 रनों की बदौलत 420 रन बनाए थे. वहीं भारत की पहली पारी 194 रन पर ही ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेनरी थॉर्नटन सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट झटके. पहली पारी के आधार पर मिली 226 रन की लीड को ऑस्ट्रेलिया ज्यादा बड़ी नहीं बना पाया, क्योंकि दूसरी पारी में उसकी पूरी टीम 185 पर ही सिमट गई. भारत के लिए 420 रन का लक्ष्य आसान नहीं था, लेकिन टीम इंडिया ए ने इसे राहुल और सुदर्शन के शतकों की बदौलत जरूर मुमकिन बना दिया है.
ये भी पढ़ें:-
जो कुछ भी हो रहा है… फरहान-रऊफ के भड़काऊ इशारों पर पाकिस्तान के कोच ने तोड़ी चुप्पी
