Watch: अर्शदीप सिंह की गेंद पर कोहली ने लगाया छक्का, तो शांत नहीं रह पाए पंत
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे रांची के जेएससीए स्टेडियम में 30 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें दो दिनों से यहां जमकर पसीना बहा रही हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी नेट्स सत्र में बड़े-बड़े शॉट लगाए. विराट ने अर्शदीप सिंह की गेंद को हवा में उड़ा-उड़ाकर मारा. कोहली का शॉट देख ऋषभ पंत हैरान रह गए.
IND vs SA: रांचीवासियों को रविवार को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट और रोहित दोनों की टीम में वापसी हुई है. खेल के दोनों दिग्गजों ने रांची में नेट सत्र में जमकर पसीना बहाया. शनिवार को ये दोनों पहले वनडे के लिए बाकी भारतीय टीम से पहले मैदान पर पहुंच गए ताकि कुछ जरूरी अभ्यास कर सकें. प्रोटियाज के खिलाफ मुकाबले की बेहतरीन तैयारी के लिए दोनों अपने नेट सत्र में पूरी ताकत दिखाई. हाल ही में, दोनों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की, जहां रोहित को उनके एक शतक और एक अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. IND vs SA Watch Virat Kohli hits a six off Arshdeep Singh Rishabh Pant loses his cool
अर्शदीप को विराट कोहली ने बनाया निशाना
दूसरी ओर, कोहली पहले दो वनडे में शून्य पर आउट होकर फॉर्म में नहीं दिखे. हालांकि, सिडनी में अंतिम मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेलकर उन्होंने जबरदस्त वापसी की. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि दोनों अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं और 2027 के वनडे विश्व कप के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश करना चाहते हैं. नेट सेशन में रोहित और विराट दोनों जमीनी और हवाई शॉट, दोनों का अभ्यास करते नजर आए. नेट्स सत्र में, कोहली ने अर्शदीप सिंह का सामना किया और इस बल्लेबाज ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर लंबे-लंबे शॉट लगाए.
पंत ने की कोहली के शॉट की तारीफ
37 वर्षीय कोहली ने अर्शदीप की गेंद एक बेहतरीन हवाई शॉट लगाया. फिर क्या था, वहीं खड़े विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आश्चर्यचकित रह गए और उन्होंने कोहली को लेकर कुछ शब्द कहे. पंत ने स्टंप के पीछे से कहा, ‘भाई जी, अच्छी गेंद थी ये. तगड़ा मार दिया.’ नेट सत्र के दौरान रोहित को यशस्वी जायसवाल के साथ लंबी बातचीत करते हुए भी देखा गया. उम्मीद है रोहित, जायसवाल के साथ ही पारी की शुरुआत करेंगे. दूसरी ओर, कोहली भी उत्साहित मूड में थे और उन्होंने पंत और अर्शदीप के साथ मजाक किया.
केएल राहुल ने रोहित-कोहली को लेकर कही बड़ी बात
शनिवार को कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने मीडिया को संबोधित करते हुए टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों विराट और रोहित के होने के महत्व के बारे में बात की. राहुल ने कहा कि किसी भी समय उनका महत्व बहुत ज्यादा होता है. टीम में सीनियर खिलाड़ियों के होने से ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास बढ़ता है. उनकी मौजूदगी और अनुभव से ड्रेसिंग रूम के कई खिलाड़ियों और टीम को मदद मिलती है. इसलिए, हम वाकई खुश हैं कि वे यहां हैं. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया कि वह खुद नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आएंगे.
ये भी पढ़ें…
रांची वनडे में कितने नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान केएल राहुल, खुद किया खुलासा
क्या रांची वनडे मैच देखने स्टेडियम जाएंगे एमएस धोनी, जानें कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा
Watch: रांची में गौतम गंभीर हुए ट्रोल, टेस्ट सीरीज में करारी हार पर फैंस बोले – कोचिंग छोड़ दो
