IND vs SA: हर्षित राणा को ICC ने दिया झटका, इस हरकत के लिए लगाया जुर्माना
IND vs SA: रांची ODI में विकेट लेने के बाद आक्रामक सेलिब्रेशन करने पर ICC ने हर्षित राना को फटकार लगाते हुए एक डिमेरिट प्वाइंट दे दिया. पहले मैच में तीन विकेट लेकर प्रभावित करने वाले राना की यह हरकत कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन मानी गई. रायपुर ODI से पहले यह टीम इंडिया के लिए झटका है.
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रायपुर में हो रहे दूसरे ODI के दौरान टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को एक बड़ा झटका लगा है. रांची में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने के बावजूद ICC ने हर्षित को उनके आक्रामक सेलिब्रेशन के कारण फटकार लगाई है. साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया है. यह मामला पहले ODI के दौरान हुए एक विवादित इशारे से जुड़ा है, जिसे ICC ने कोड ऑफ कंडक्ट (ICC Code of Conduct) का उल्लंघन माना. राणा ने अपनी गलती स्वीकार कर सजा मान ली है और अब मामला बंद हो चुका है.
हर्षित राणा की हरकत पर ICC की सख्ती
पहले ODI में जब हर्षित राणा ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) का विकेट लिया तो उनका सेलिब्रेशन कुछ ज्यादा आक्रामक हो गया. उन्होंने विकेट लेने के बाद डगआउट की तरफ इशारा करते हुए ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे ICC ने विपक्षी खिलाड़ी को उकसाने वाला माना. इंटरनेशनल मैचों में ऐसे इशारों पर रोक है और इसे कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 के तहत गलत माना जाता है. इसी वजह से मैच रेफरी ने राणा पर कार्रवाई की.
22वें ओवर में घटी विवादित घटना
यह पूरा मामला साउथ अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुआ. हर्षित ने शानदार गेंद पर ब्रेविस को आउट किया, लेकिन उसके बाद उनका व्यवहार विवाद का कारण बन गया. ICC के अनुसार उन्होंने ऐसा इशारा किया जो बैटर का अपमान करने या उसे भड़काने के रूप में देखा जा सकता है. फील्ड अंपायर जयरामन मदनगोपाल, सैम नोगाज्स्की, थर्ड अंपायर रॉड टकर और फोर्थ अंपायर रोहन पंडित की रिपोर्ट के बाद यह मामला रेफरी रिची रिचर्डसन तक पहुंचा.
हर्षित राणा ने मानी अपनी गलती
यह हर्षित राणा का पिछले 24 महीनों में पहला अपराध है. इसी कारण उन्हें सिर्फ ऑफिशियल फटकार और एक डिमेरिट पॉइंट देकर मामला खत्म कर दिया गया. राणा ने अपनी गलती मानते हुए मैच रेफरी द्वारा दी गई सजा स्वीकार कर ली. चूंकि खिलाड़ी ने फैसले पर सवाल नहीं उठाया, इसलिए किसी अतिरिक्त सुनवाई की जरूरत भी नहीं पड़ी. लेवल 1 के मामलों में ऐसे ही छोटे लेकिन जरूरी कदम उठाए जाते हैं ताकि खिलाड़ी भविष्य में आक्रामक व्यवहार से बच सकें.
टीम इंडिया पर क्या पड़ेगा असर
रांची ODI में हर्षित राणा ने 10 ओवर में 65 रन देकर तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था. उनका यह फॉर्म भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में निर्णायक साबित हो सकता है. हालांकि इस विवाद का उनके खेल पर कोई सीधा असर नहीं दिखेगा. टीम मैनेजमेंट भी उन्हें सपोर्ट कर रहा है और उम्मीद है कि राणा रायपुर में भी दमदार गेंदबाजी से टीम को फायदा पहुंचाएंगे. भारत के पास सीरीज में बढ़त बनाने का यह सुनहरा मौका है और राणा इस मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में बदलाव
Viral Video: अरे भाई! एक ही मैच और दो बार चूक, हार्दिक के साथ सेल्फी के लिए फैंस का बवाल
