IND vs SA 1st Test: भारत को मिला 124 रनों का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका 153 रन पर सिमटी, जडेजा को मिले 4 विकेट

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत को मिला 124 रन का टारगेट. मेहमान टीम दूसरी पारी में 153 रन पर ऑलआउट हुई. अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद फिफ्टी लगाई. भारत के लिए स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए.

By Aditya Kumar Varshney | November 16, 2025 11:40 AM

IND vs SA 1st Test: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत बनाम साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हुआ. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने मेजबान भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य दिया है. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 153 रन पर ढेर हो गई. पहले टेस्ट में मेहमान टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इसके बाद अफ्रीकी टीम कुल 159 रन ही बना पाई. वहीं भारत ने पहली पारी में 189 रन बनाकर साउथ अफ्रीका पर 30 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) को भी चार विकेट मिले.

153 रन पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 153 रन पर सिमट गई. मेहमान टीम की ओर से कप्तान तेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 50 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 

तेम्बा बावुमा की फिफ्टी

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 91/7 रन था. इसके बाद तीसरे दिन की शुरुआत कप्तान तेम्बा बाबुमा और कॉर्बिन बॉश ने पारी को संभाला और पहले स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. दोनों खिलाड़ियों ने आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इसके साथ ही साउथ अफ्रीकी कप्तान ने आखिरी विकेट तक संघर्ष किया और दूसरी पारी में एक नाबाद फिफ्टी लगाई. बावुमा ने 136 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 55 रन की पारी खेली. जिसकी बदौलत मेहमान टीम 150 रन का स्कोर पार कर पाई.

रविंद्र जडेजा की फिरकी का जादू

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में भारत के नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 50 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया. जडेजा ने एडम मार्करम, वियान मुल्डर, डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स के विकेट हासिल किए. इसके साथ ही कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी 2-2 सफलताएं मिली. 

भारत को मिला 124 रन का लक्ष्य

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 124 रन का लक्ष्य मिला है. पहली पारी में साउथ अफ्रीका 159 रन पर ऑलआउट हो गई थी जिसके जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त हासिल की थी. इसके बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम कप्तान तेम्बा बावुमा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत 153 रन बनाकर ढेर हो गई. अभी इस मुकाबले में लगभग ढाई दिन का खेल बाकि है और भारत को जीत के लिए मात्र 124 रन बनाने है.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से बाहर हुए कप्तान शुभमन गिल, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2026: CSK को अगले सीजन के लिए मिला नया कप्तान, जानें संजू और ऋतुराज में से किसको मिला मौका, देखें Video

IPL 2026 Retentions: PBKS ने छोड़ा इंगलिस-मैक्सवेल का साथ, इन खिलाड़ियों को किया रिलीज