IND vs SA 1st ODI: क्या पहले वनडे में ऋषभ पंत को मिलेगी जगह? जानें कैसी हो सकती है भारत की संभावित इलेवन

IND vs SA 1st ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मुकाबला रांची के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में क्या ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है और रोहित शर्मा के साथ कौन होगा दूसरा ओपनर यह सवाल सबसे बड़ा है. जानते है कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन.

By Aditya Kumar Varshney | November 29, 2025 1:30 PM

IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था. इसके बाद अब दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी हैं. जहां भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 30 नवंबर से वनडे सीरीज का आगाज होगा. यह सीरीज तीन मैच की है. लेकिन बड़ा सवाल भारत के सामने जो खड़ा है वह है प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी. क्योकि शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण केएल राहुल (KL Rahul) टीम के कप्तान बन गए है. ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खेलना तय है लेकिन सवाल है दूसरा खिलाड़ी कौन होगा इसके बाद बड़ा सवाल यह भी है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वनडे टीम में वापसी हुई है तो राहुल के कप्तान होने के कारण क्या उनको प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी. (Predicted Playing XI for India in IND vs SA 1st ODI).

रोहित के साथ कौन होगा दूसरा ओपनर?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय सलामी जोड़ी को लेकर चर्चा काफी तेज हैं. सवाल यह है कि गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए किस खिलाड़ी को मौका मिलेगा. टीम में इस वक्त बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ दोनों मौजूद हैं. ऐसे में किस खिलाड़ी को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह. अगर आकड़ो पर देखा जाए तो यशस्वी ने अबतक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें 15 रन बनाए है. वहीं रुतुराज गायकवाड़ ने भी कुछ अधिक मैच नहीं खेले हैं. उन्होने वनडे में कुल 6 मैच खेले हैं जिसमें 115 रन बनाए हैं. अब देखना होगा कि कप्तान राहुल लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन खिलाना चाहते है कि दोनों राइट हैंड बैटर के साथ उतरना चाहते हैं.

लिस्ट ए में जायसवाल vs गायकवाड़

यह बताना जरूरी है कि गायकवाड़ न सिर्फ जायसवाल से ज्यादा अनुभवी हैं, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनके नंबर बेहतर हैं। रुतुराज ने 89 लिस्ट ए मैच में 4534 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 57.39 है, जबकि बाएं हाथ के यशस्वी ने 33 मैच में 1526 रन बनाए हैं और उनका एवरेज 52.62 है। इसके अलावा गायकवाड़ अभी अच्छे फॉर्म में हैं. इंडिया ए बनाम साउथ अफ्रीका ए वनडे सीरीज में, उन्होंने तीन मैच में 117, 68* और 25 रन बनाए. ये सभी टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हुए आए है.

जायसवाल की बात करें तो, अगर टीम उन्हें लंबे समय के लिए ओपनिंग ऑप्शन के तौर पर आजमाना चाहती है, तो वे उन्हें IND vs SA वनडे सीरीज में एक या दो गेम दे सकते हैं. 

क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या ऋषभ पंत को टीम में चुने जाने के बाद प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा. यह सवाल इस लिए भी उठ रहा है क्योंकि पंत की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल खेल रहे थे. लेकिन अब राहुल कप्तान है टीम के और उनके साथ ऋषभ पंत के खेलने से टीम के संयोजन में कुछ उथल-पुथल हो सकती है. अगर पंत प्लेइंग इलेवन में खेलेगे तो क्या वह बतौर बल्लेबाज खेलेंगे या बतौर विकेटकीपर यह सवाल भी बड़ा है. अगर मौजूदा स्थिति को देखा जाए तो ऋषभ पंत पहले वनडे में खेलते हुए नजर आ सकते हैं वह भी बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज के रुप में.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:- केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा.

ये भी पढ़ें-

Video: IND vs SA वनडे सीरीज से पहले BCCI ने शेयर की शानदार वीडियो, अर्शदीप बोले- यहां पार्टी नहीं हो रही

IND vs SA Live Streaming:  फ्री में ऐसे देखने को मिलेगा भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानें लाइव प्रसारण की पूरी डिटेल

WPL 2026: सामने आया महिला प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल, इस मैदान खेला जाएगा फाइनल मैच