Watch: IND vs PAK मैच में अभिषेक शर्मा का बड़ा ब्लंडर, इस बल्लेबाज को मिली लाइफलाइन, देखें वीडियो

IND vs PAK: भारत-पाक मैच में सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पहले ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने साहिबजादा फरहान का आसान कैच छोड़ा.

By Aditya Kumar Varshney | September 21, 2025 9:04 PM

Asia Cup 2025: टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जा रहे मुकाबले की शुरुआत बेहद रोमांचक अंदाज में हुई. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने पारी का आगाज किया और शुरुआत से ही बल्लेबाजों को परेशान करने लगे. उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को बड़ा झटका देने का शानदार मौका बनाया, लेकिन भारतीय टीम इस अवसर को भुना नहीं सकी.

अभिषेक शर्मा की बड़ी गलती

पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान क्रीज पर नए थे और बिना खाता खोले दबाव झेल रहे थे. पंड्या की बाहर जाती गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले से पूरी तरह कनेक्ट नहीं हो पाई और ऊंचाई लेती हुई थर्डमैन की दिशा में निकल गई. वहां अभिषेक शर्मा मौजूद थे, जिन्होंने कैच लपकने के लिए लंबी दौड़ लगाई. गेंद उनके हाथों तक भी पहुंच गई, लेकिन दबाव के पल में अभिषेक कैच पकड़ने से चूक गए. इस तरह फरहान को शून्य पर जीवनदान मिल गया.

दबाव के पल में छूटा कैच

हार्दिक पंड्या का शानदार ओवर पाकिस्तान पर शुरुआती दबाव बना सकता था, लेकिन यह कैच छूटने से स्थिति थोड़ी बदल गई. हवा में लंबे समय तक रहने वाली इस गेंद को देखकर हर किसी को उम्मीद थी कि भारतीय टीम पहली सफलता हासिल कर लेगी. अभिषेक शर्मा ने अच्छी कोशिश की, मगर आखिरी लम्हे में गेंद उनके हाथों से फिसल गई. मैदान पर मौजूद भारतीय खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यह निराशा का पल था. क्रिकेट में अक्सर कहा जाता है कि आसान मौके मैच का रुख बदल सकते हैं. यही कारण है कि फरहान को मिला यह जीवनदान आगे चलकर कितना महंगा साबित होगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

भारत की प्लेइंग XI: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: सलमान अली आगा (कप्तान),सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK, Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान सूर्यकुमार के बयान ने मचाया तहलका, टॉस पर कही बड़ी बात

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने अर्शदीप सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान

IND vs PAK Live Score, Asia Cup: सुपर 4 में भारत-पाक मैच का लाइव अपडेट