IND vs PAK: हार के बाद फिर बिलबिलाया पाकिस्तान, ICC से कर दी इस बात की शिकायत

IND vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को एशिया कप सुपर चार मुकाबले में भारत के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद एक बात की शिकायत इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से की है. पाकिस्तान के अपने बल्लेबाज फखर जमान के आउट दिए जाने के अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया है. पाकिस्तानियों का मानना है कि अंपायर ने आउट का गलत फैसला दिया है. संजू सैमसन का कैच क्लीन नहीं था.

By AmleshNandan Sinha | September 22, 2025 5:05 PM

IND vs PAK: पाकिस्तान हमेशा कोई न कोई बखेड़ा खड़ा करता ही रहता हे. रविवार को भारत के हाथों बुरी तरह पिटने के बाद अब वह एक और रोना रो रहा है. पहले मैच में भारत के हाथ नहीं मिलाने को लेकर पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी. अब दूसरी बार भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अंपायरिंग पर ही सवाल उठा दिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार को संजू सैमसन द्वारा लिए एक कैच पर अपनी असहमति जताई है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से इसकी शिकायत की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी रविवार को दुबई में भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच में फखर जमान से जुड़े कैच-बैक विवाद को लेकर टेलीविजन अंपायर के खिलाफ आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. Pakistan again fumes after defeat complains to ICC for Fakhar Zaman catch

फखर जमान के कैच को लेकर मचा है बवाल

पाकिस्तान का दावा है कि श्रीलंकाई अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने जमान को आउट दे दिया, जिन्हें 15 रन पर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे कैच किया था. हालांकि रिप्ले में क्लीन कैच का कोई निर्णायक सबूत नहीं मिला था. मैदानी अंपायर गाजी सोहेल ने अपनी उंगली नहीं उठाई और फैसले को टीवी अंपायर के पास भेज दिया, जिन्होंने इसे क्लीन कैच करार दिया. एक एंगल से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद सैमसन के दस्तानों में लगने से पहले उछली थी, लेकिन अंपायर ने फैसला सुनाया कि विकेटकीपर की उंगलियां गेंद के नीचे थीं.

PCB के मैनेजर नवीद चीमा ने आईसीसी से की शिकायत

जमान कुछ देर तक अपनी जगह पर खड़े रहे और फिर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए मैदान से बाहर चले गए. टेलीकॉमएशिया.नेट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, ‘पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद चीमा मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के पास शिकायत करने गए, लेकिन उन्हें बताया गया कि यह उनका क्षेत्राधिकार नहीं है. इसके अलावा, मैनेजर ने अंपायर के खिलाफ शिकायत करते हुए आईसीसी को एक ईमेल भेजा.’ मैच के बाद, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने फखर जमान के आउट होने की वैधता पर सवाल उठाया.

पाकिस्तान कप्तान ने भी फैसले पर उठाए सवाल

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उन्हें फैसले के बारे में नहीं पता. यह स्पष्ट रूप से अंपायर का काम है. अंपायर गलतियां कर सकते हैं और इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन ऐसा लग रहा है कि गेंद कीपर के पास जाने से पहले उछली थी. आगा ने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे थे, अगर वह पूरे पावरप्ले में बल्लेबाजी करते, तो हम शायद 190 रन बना सकते थे. लेकिन हां, यह अंपायर का फैसला है और वे गलतियां कर सकते हैं. मुझे नहीं पता. मेरे हिसाब से, गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले ही उछल गई थी.’

पाइक्रॉफ्ट मामले में आईसीसी ने नहीं मानी पीसीबी की बात

टीवी अंपायर के खिलाफ शिकायत भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता में नवीनतम कड़वाहट भरा प्रकरण है, जिसमें दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान ने पहले मैच के बाद पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था और हाथ न मिलाने के विवाद के बाद उन्हें हटाने की मांग की थी. हालांकि आईसीसी ने पीसीबी की उस मांग को सिरे से खारिज कर दिया था और सुपर चार के मुकाबले में भी पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी बनाने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें-

गजब बेइज्जती है, IND vs PAK मैच के बाद कोच गंभीर की बात सुनकर आप भी यहीं बोलेंगे, देखें वायरल वीडियो

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार पर भड़के शोएब अख्तर, लाइव टीवी पर सुना डाली खरी-खोटी, टीम को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान की हार पर छलका वसीम अकरम का दर्द, एशिया कप में भारत को लेकर कह दी बड़ी बात