IND vs PAK: ICC ने PCB की मांग ठुकराई, अब क्या सच में एशिया कप छोड़ देगा पाकिस्तान?

IND vs PAK: भारत-पाक मैच के बाद हैंडशेक विवाद ने तूल पकड़ा. PCB ने ICC से शिकायत की और बॉयकॉट की धमकी दी. अगर पाकिस्तान मैदान में नहीं उतरा तो वॉकओवर UAE को मिलेगा और सुपर-4 का समीकरण बदल जाएगा.

By Aditya Kumar Varshney | September 16, 2025 1:45 PM

IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद हैंडशेक कंट्रोवर्सी ने तूल पकड़ लिया है. भारतीय खिलाड़ियों की ओर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सकते में है. बोर्ड ने इसे खेल भावना के खिलाफ करार दिया और सीधे ICC तथा MCC से शिकायत दर्ज कराई. इतना ही नहीं, PCB ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, हालांकि ICC ने इस अपील को खारिज कर दिया. उधर, विरोध दर्ज कराने में देरी पर पाकिस्तान ने अपने ही अधिकारी उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि अगर पाकिस्तान आगामी मैचों का बॉयकॉट करता है, तो उसका टूर्नामेंट से भविष्य क्या होगा?

ICC ने खारिज की PCB की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तर्क दिया कि भारत की टीम का हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ है और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की. पीसीबी का आरोप था कि पाइक्रॉफ्ट ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की है और इसलिए उन्हें टूर्नामेंट से हटाया जाए. हालांकि, आईसीसी ने साफ कर दिया कि पाइक्रॉफ्ट पूरे टूर्नामेंट में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे. इससे पाकिस्तान की स्थिति और मुश्किल हो गई है.

UAE मैच से तय होगा सुपर-4 का रास्ता

पाकिस्तान का अगला मुकाबला 17 सितंबर को यूएई से होना है. यूएई पहले ही ओमान को हराकर अपनी स्थिति मजबूत कर चुका है. इस लिहाज से पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो जैसा होगा. सुपर-4 में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को किसी भी हाल में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन अगर पीसीबी अपने बॉयकॉट के फैसले पर अड़ा रहता है, तो वॉकओवर यूएई को मिल जाएगा. इस स्थिति में ओमान या यूएई में से जो टीम अंक तालिका में आगे होगी, वह सुपर-4 में जगह बना लेगी.

भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में

भारत की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट का सुपर-4 चरण 20 सितंबर से शुरू होना है. यहां पर हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें पहुंचेंगी. पाकिस्तान की दिक्कत यह है कि अगर वह यूएई के खिलाफ मैदान में नहीं उतरता, तो उसके बाहर होने की पूरी संभावना है. इससे भारत को रणनीतिक रूप से फायदा भी मिल सकता है, क्योंकि उसका परंपरागत प्रतिद्वंद्वी बीच रास्ते में ही बाहर हो जाएगा.

बॉयकॉट पर नुकसान और बैन का खतरा

PCB अगर एशिया कप से खुद को अलग करता है तो उसे बड़ा झटका लग सकता है. पहला नुकसान वित्तीय होगा, क्योंकि प्रसारण और स्पॉन्सरशिप के जरिए आने वाली आमदनी पर असर पड़ेगा. दूसरा खतरा ICC से बैन या भारी जुर्माना झेलने का है. भले ही PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस समय एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के प्रमुख हैं, लेकिन इस विवादित कदम से पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को धक्का पहुंचेगा. विशेषज्ञ मानते हैं कि इतने बड़े नुकसान की आशंका के चलते पीसीबी शायद ही वास्तव में बॉयकॉट का कदम उठाए.

ये भी पढ़ें-

ICC से पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, मैच रेफरी एंडी पाइकॉफ्ट को हटाने से किया इनकार

युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को ED का समन, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस के लिए तलब किया

Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद टीम इंडिया दुबई में करेगी धमाकेदार प्रैक्टिस