Ind vs Nz: निर्णायक मुकाबला आज, कप्तान की होगी अग्निपरीक्षा

Ind vs Nz: भारत और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं. भारतीय टीम ने पहला मैच जीता जबकि दूसरा मैच व्हाइट फर्न्स जीतने में कामयाब रही थीं.

Ind vs Nz: तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत की अगुआई में सीरीज में 1-1 से बराबरी पर खड़ी है. भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच 59 रन से जीता था और दूसरे मैच में कीवी कप्तान सोफी डिवाइन की ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने न्यूजीलैंड को 76 रनों से जीत दिलाई थी. तीसरे मैच में भारतीय टीम जीत कर इस सीरीज को जीतना पसंद करेगी.

Narendra modi cricket stadium, ahmedabad

न्यूजीलैंड की टीम ने इस साल आयोजित टी20 विश्वकप में द. अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी उठाई थी. उसके तुरंत बाद ही उनका भारत दौरा शुरू हुआ है. तीनों मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. आज का  मैच 1.30 बजे शुरू होगा.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग स्क्वॉड:

कप्तान- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, राधा यादव, तेजल, जेमिमा रोड्रिग्ज, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) , दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा

न्यूजीलैंड की संभावित स्क्वॉड:

कप्तान- सोफी डिवाइन, सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, ब्रुक हैलीडे, मैडी ग्रीन, इजी गेज (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, इडेन कार्सन, फ्रैन जोनास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >