IND vs NZ: भारत जहां सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा वहीं न्यूजीलैंड की नजर जोरदार वापसी पर होगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए भारतीय टीम नए प्रयोग कर रही है और ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों को मौका देना चाहती है. इसी कड़ी में ईशान किशन को टॉप ऑर्डर में खिलाया गया था. रायपुर की पिच और मौसम भी इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
रायपुर में पिच से किसको मिलेगी मदद
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में यह मुकाबला खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं हुए हैं. पिच की बात करें तो शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. गेंद में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाज असरदार हो सकते हैं. पिछले महीने यहां खेले गए वनडे मैच में ओस ने गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. आज भी रात में ओस गिरने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
टीम इंडिया की रणनीति
भारत इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के रूप में देख रहा है. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम आक्रामक क्रिकेट खेल रही है. बल्लेबाजी में संजू सैमसन और इशान किशन पर खास नजर रहेगी. दोनों को ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का मौका दिया जा रहा है. हार्दिक पंड्या और रिंकू सिंह जैसे फिनिशर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह से शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी जबकि बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती मैच का रुख बदल सकते हैं.
न्यूजीलैंड की टीम वापसी को बेकरार
न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच भूलने लायक रहा था लेकिन टीम में दमदार खिलाडियों की कमी नहीं है. डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र से टीम को मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी. मध्य क्रम में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं. कप्तान मिचेल सैंटनर गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहेंगे. गेंदबाजी में मैट हेनरी और काइल जैमीसन भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि भारत के आक्रामक अंदाज पर अंकुश लगाया जाए.
मैच की टाइमिंग और लाइव प्रसारण
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी 2026 को खेला जाएगा. शुक्रवार को शाम 6.30 बजे टॉस होगा जबकि मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डीडी स्पोर्ट्स (फ्री डिश) पर किया जाएगा. मोबाइल और ऑनलाइन फैंस जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
भारत की टीम
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, इशान किशन, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
न्यूजीलैंड की टीम
टिम रॉबिन्सन, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, मैट हेनरी, बेवन जैकब्स, क्रिस्टियन क्लार्क, जकारी फॉल्क्स.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ी वर्ल्ड कप से बाहर, इनकी किस्मत चमकी
T20 World Cup 2026: न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, यह गेंदबाज हुआ बाहर, इस खिलाड़ी की किस्मत खुली
