‘इज्जत हो तो रिटायर हो जाओ’, बाबर-रिजवान को पूर्व क्रिकेटर ने कोहली का दिया हवाला
Tanveer Ahmad on Babar Azam and Mohammad Rizwan: पीसीबी ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 टीम से बाहर कर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी डिमोट कर दिया. इस पर पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने कहा कि अगर सम्मान चाहिए तो दोनों को विराट कोहली की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए.
Tanveer Ahmad on Babar Azam and Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया. पीसीबी का यह फैसला क्रिकेट जगत के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि बाबर और रिजवान पाकिस्तान के लिए टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दो बल्लेबाज हैं. अभी दो दिन ही बीते थे कि पीसीबी ने अपने सेंट्रल कांट्रैक्ट से भी दोनों को डिमोट कर दिया. पीसीबी के इस फैसले ने दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स को झकझोर कर रख दिया. टीम से बाहर करने के बाद इसके बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर सम्मान की बात है तो बाबर और रिज़वान को विराट कोहली का रास्ता अपनाना चाहिए और इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए.
तनवीर अहमद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरी बाबर आजम और रिजवान से रिक्वेस्ट है अगर आप लोग ये समझते हैं कि आप लोगों की इज्जत नहीं है तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लो. हमारे सामने विराट कोहली की मिसालें हैं. बाबर और रिजवान, इज्जत आपके हाथ में है.”
‘ये मैच विनर नहीं हैं’
बाबर और रिजवान को एशिया कप 2025 के लिए नजरअंदाज किए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तान कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी दोनों पर हमला बोला और कहा कि अब ये पाकिस्तान के की-प्लेयर नहीं हैं. हफीज ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, “उन्हें (बाबर और रिजवान) की-प्लेयर कहना गलत और नाइंसाफी होगी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट के की-प्लेयर नहीं हैं. की-प्लेयर वो होते हैं जो पाकिस्तान के लिए मैच जीतते हैं.”
‘10 साल से खेल रहे हैं’
वहीं पाकिस्तान के पूर्व ओपनर अहमद शहजाद ने अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए पाकिस्तान फैन्स की नाराजगी को दोहराया. उन्होंने कहा, “आवाम कहती है कि अगर आप नए खिलाड़ियों को तैयार करते हुए हार जाते हैं तो यह ठीक है. लेकिन जो खिलाड़ी 10 साल से लगातार खेल रहे हैं, जिन पर इन्वेस्टमेंट किया गया है, और जिन्होंने 8-8 साल से टीम को जीत नहीं दिलाई ऐसा निवेश सबका दिल तोड़ता है.”
बाबर और रिजवान को नए सेंट्रल कांट्रैक्ट में कैटेगरी ए से बी में ढकेल दिया गया है. पहले ये दोनों खिलाड़ी ही उस कैटेगरी में थे. नए कांट्रैक्ट में पीसीबी ने केवल बी, सी और डी कैटेगरी रखी है. तीनो ही श्रेणियों में 10-10 खिलाड़ी शामिल हैं. नए सेंट्रल कांट्रैक्ट में 12 नए खिलाड़ी भी शामिल किए गए हैं. बाबर और रिजवान के साथ ही टेस्ट कैप्टन शान मसूद भी डिमोट करते हुए कैटेगरी डी में फेंक दिए गए हैं.
2025-26 के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट्स की सूची
कैटेगरी B: अबरार अहमद, बाबर आज़म, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिज़वान, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान और शाहीन शाह अफरीदी.
कैटेगरी C: अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हरीस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान और सऊद शकील.
कैटेगरी D: अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शाहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद और सुफियान मुकीम.
ये भी पढ़ें:-
