ICC T20 World Cup 2021 : रिची बेरिंगटन के अर्धशतक के बाद जोश डेवी की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने आइसीसी टी-20 विश्व कप के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 17 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए सुपर 12 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाये. पीएनजी की टीम स्कॉटलैंड के 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नोर्मन वानुआ (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और किपलिन डोरिगा (18) के बीच सातवें विकेट की 53 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गयी.
A brilliant performance from Scotland 🔥#T20WorldCup | #SCOvPNG | https://t.co/8Z5l4YEzYa pic.twitter.com/2UwiK5eYlV
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 19, 2021
कप्तान असद वला (18) और सेसे बाउ (24) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. स्कॉटलैंड की ओर से डेवी ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाये. मार्क वाट, ब्रेड व्हील, एलेस्डेयर इवान्स और क्रिस ग्रीव्स ने एक-एक विकेट हासिल किया. स्कॉटलैंड ने बेरिंगटन (70) और मैथ्यू क्रॉस (45) के बीच तीसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की मदद से 9/165 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं इस हार के साथ ही पापुआ न्यू गिनी की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गयी है.
Also Read: T20 WC: 12 साल की बच्ची ने डिजाइन की इस क्रिकेट टीम की जर्सी, अब वर्ल्ड कप में मचा रहा धमाल
बांग्लादेश ने आइसीसी टी-20 विश्व कप के शुरुआती चरण के ग्रुप बी के अपने करो या मरो मुकाबले में मंगलवार का यहां ओमान को 26 रन से हराया. जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये. बांग्लादेश के लिए ने मुस्ताफिजुर रहमान ने चार विकेट लिये. टूर्नामेंट का पहला मैच स्कॉटलैंड से गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी था.