5233 रन और 373 विकेट लेने वाले श्रीलंका के इस खिलाड़ी पर ICC ने लगाया बैन

ICC Banned Sri Lankan Player: ICC ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सालिया समन पर भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए 5 साल का प्रतिबंध लगाया है. समन पर आरोप अबुधाबी T10 लीग 2021 से जुड़े हैं, जिसमें फिक्सिंग और खिलाड़ियों को भ्रष्ट आचरण के लिए प्रेरित करने के मामले शामिल हैं.

By Aditya Kumar Varshney | August 16, 2025 2:56 PM

ICC Banned Sri Lankan Player: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 15 अगस्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सालिया समन पर बड़ा फैसला सुनाया है. आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने समन को अमीरात क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन करने का दोषी पाया, जिसके चलते उनपर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया. समन पर लगे ये आरोप अबुधाबी टी10 लीग 2021 से जुड़े हैं, जिसमें उन्हें मैच फिक्सिंग और अनुचित आचरण का दोषी ठहराया गया है.

गौरतलब है कि इस मामले में सितंबर 2023 में समन सहित कुल 8 लोगों पर आरोप लगाए गए थे. आरोपों की जांच पूरी होने तक समन पर अस्थायी बैन लगाया गया था, जो 13 सितंबर 2023 से प्रभावी था. इस लिहाज से वह पहले ही लगभग 2 साल का प्रतिबंध झेल चुके हैं और अब बाकी का बैन पूरा करना होगा.

अबुधाबी टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप

आईसीसी ने समन को भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की तीन धाराओं के तहत दोषी माना है. इसमें नियम 2.1.1 के अनुसार मैच या उसके पहलुओं को फिक्स करने का प्रयास शामिल है. वहीं, 2.1.3 के तहत किसी प्रतिभागी को भ्रष्ट आचरण में शामिल होने के बदले इनाम की पेशकश करना और 2.1.4 के अनुसार अन्य खिलाड़ियों को नियम तोड़ने के लिए प्रेरित करने या सुविधा प्रदान करने का दोष समन पर सिद्ध हुआ है.

आईसीसी की ओर से यह साफ कहा गया कि क्रिकेट के खेल में ईमानदारी और पारदर्शिता को किसी भी कीमत पर बनाए रखना जरूरी है. यही कारण है कि सालिया समन जैसे खिलाड़ियों पर कड़ा कदम उठाकर संगठन साफ संदेश देना चाहता है कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

घरेलू क्रिकेट में अहम खिलाड़ी रहे समन

अगर उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो सालिया समन श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में एक अहम नाम रहे हैं. उन्होंने कुल 101 फर्स्ट क्लास मैच, 77 लिस्ट-ए मुकाबले और 47 टी20 मैच खेले हैं. अपने लंबे करियर के दौरान वह लगातार घरेलू स्तर पर सक्रिय रहे और टीमों के लिए उपयोगी साबित हुए.

समन ने प्रोफेशनल क्रिकेट का आखिरी मुकाबला मार्च 2021 में श्रीलंका की घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेला था. इसके कुछ महीनों बाद ही उनका नाम अबुधाबी टी10 लीग से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में सामने आया. इस पूरे घटनाक्रम ने उनके करियर और छवि दोनों को गहरा झटका दिया है.

ये भी पढ़ें-

Happy Krishna Janmashtami 2025: लक्ष्मण से लेकर रैना ने दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Viral Video: अरे बाप रे! हवा में उड़कर पकड़ा कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Asia Cup 2025: सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ी, आकाश चोपड़ा ने संजू को लेकर कर दी भविष्यवाणी