वकील बनने के लिए 29 की उम्र में ही रिटायरमेंट, इस खिलाड़ी ने जुनून के लिए 15 साल के करियर पर लगाया विराम
Freya Davies announces retirement at 29 to become a solicitor: इंग्लैंड की क्रिकेटर फ्रेया डेविस ने 29 साल की उम्र में अपने जुनून को फॉलो करने का निर्णय लिया है. फ्रेया ने वकील बनने के लिए क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की है. उन्होंने अपने 15 साल के करियर पर विराम लगा दिया.
Freya Davies announces retirement at 29 to become a solicitor: अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोई भी इंसान कभी भी फैसला ले सकता है, उम्र शायद ही इसमें रुकावट बनती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं इंग्लैंड की तेज गेंदबाज फ्रेया डेविस. उन्होंने सिर्फ 29 साल की उम्र में प्रोफेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया है, क्योंकि अब वह कानून की पढ़ाई के साथ प्रशिक्षु अधिवक्ता (ट्रेनी सॉलिसिटर) के तौर पर नया करियर शुरू करना चाहती हैं. इस तरह उनका लगभग 15 साल का क्रिकेट सफर हो गया. डेविस ने मार्च 2019 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था. इंग्लैंड के लिए उनका आखिरी मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर हुआ.
इंग्लैंड क्रिकेट ने फ्रेया को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “फ्रेया डेविस को शुभकामनाएं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 35 मैच खेले. क्रिकेट से संन्यास लेकर वह सॉलिसिटर बनने जा रही हैं. भविष्य के लिए शुभकामनाएं, फ्रेया!” मैदान से बाहर डेविस ने अपने कानून के शौक को आगे बढ़ाते हुए लीगल प्रैक्टिस कोर्स (एलपीसी) और एलएलएम की पढ़ाई पूरी की है.
घरेलू क्रिकट में फ्रेया का करियर
डेविस ने महज 14 साल की उम्र में ससेक्स के लिए करियर की शुरुआत की थी. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने जल्दी ही अपनी पहचान बना ली और वेस्टर्न स्टॉर्म, साउथ ईस्ट स्टार्स, लंदन स्पिरिट, वेल्श फायर, सदर्न वाइपर्स और हैम्पशायर जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया. वह ससेक्स की 2013 की काउंटी चैम्पियनशिप जीत में अहम सदस्य रहीं और अपने काउंटी के लिए 86 मैच खेले.
इंग्लैंड के लिए फ्रेया का करियर
फ्रेया 2019 में डेविस वीमेंस क्रिकेट सुपर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं. उन्होंने उस सीजन में 19 विकेट हासिल किए थे. इंटरनेशनल लेवल उन्होंने 2019 से 2023 के बीच उन्होंने इंग्लैंड के लिए कुल 35 मैच (वनडे और टी20) खेले और 33 विकेट चटकाए. इसमें वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ लिया गया उनका चार विकेट हॉल भी शामिल है. डेविस ने वनडे में 31.10 और टी20 में 23.21 की औसत से विकेट झटके.
सितंबर 2025 में खेला आखिरी मैच
फ्रेया का आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 21 सितंबर, 2025 को रोज बाउल (साउथैम्पटन) में हैम्पशायर की ओर से वन-डे कप फाइनल में लंकाशायर के खिलाफ था. इस टूर्नामेंट में हैम्पशायर उपविजेता रहा, जहां डेविस ने 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए. इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सेमीफाइनल में सरे के खिलाफ (9.5-0-39-4) रहा. इसके अलावा उन्होंने वीमेंस हंड्रेड के 37 मुकाबलों में हिस्सा लिया और लंदन स्पिरिट व वेल्श फायर के लिए कुल 36 विकेट लिए. 2025 के वीमेंस हंड्रेड सीजन में डेविस ने वेल्श फायर के लिए आठ मैच खेले और आठ विकेट हासिल किए, हालांकि उनकी टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही.
ये भी पढ़ें:-
सौरव गांगुली फिर बने CAB अध्यक्ष, ईडन गार्डन्स और बंगाल क्रिकेट के लिए इस काम को बताया सबसे जरूरी
क्रिकेट के बाद फुटबॉल में भी पाकिस्तान की फजीहत, SAFF U 17 चैंपियनशिप में 3-2 से हराया
फखर जमान के जिस कैच पर मचा है बवाल, उस पर क्या कहता है ICC का नियम
