Dream 11 का खेल खत्म, BCCI ने शुरू की नये टाइटल स्पॉन्सर की तलाश

Dream 11: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ड्रीम11 के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया और यह फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म अब भारतीय क्रिकेट टीम का प्रायोजक नहीं रहा. यह कदम पिछले गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन विधेयक के पारित होने के बाद उठाया गया है. यूएई में होने वाले एशिया कप में अब केवल दो हफ्ते का समय बचा है और भारतीय टीम फिलहाल बिना किसी टाइटल प्रायोजक के है.

By AmleshNandan Sinha | August 25, 2025 5:33 PM

Dream 11: फैंटेसी स्पोटर्स कंपनी ड्रीम 11 अब भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक नहीं है और बोर्ड ने उसके विकल्प की तलाश शुरू कर दी है लेकिन यह अगले महीने एशिया कप से पहले होने की संभावना नहीं है. हाल ही में पारित ‘ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक, 2025’ के तहत सरकार के वास्तविक धन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के बाद ड्रीम11 अब भारतीय क्रिकेट टीम का टाइटल प्रायोजक नहीं है. बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने इसकी पुष्टि की कि ड्रीम11 के साथ करार खत्म हो गया है और बीसीसीआई विभिन्न राष्ट्रीय टीमों के लिये नये टाइटल प्रायोजक की तलाश की प्रक्रिया में है. Dream 11 game is over BCCI starts looking for a new title sponsor

जल्द ही मिलेगा नया स्पॉन्सर

सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘हमारा रूख स्पष्ट है. नियम बनने के बाद बीसीसीआई ड्रीम 11 या अन्य गेमिंग कंपनी के साथ प्रायोजन करार नहीं रख सकती. नये नियम के तहत अब इसकी कोई गुंजाइश ही नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए हम दूसरे विकल्प तलाश रहे हैं और प्रक्रिया जारी है. हम प्रायोजक की तलाश में है और अभी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. कुछ तय होने पर हम मीडिया को जानकारी देंगे.’ क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें वास्तविक धन की गेमिंग का चलन काफी बढ़ गया है.

ड्रीम 11 का था 358 करोड़ का करार

भारतीय टीम का टाइटल प्रायोजक ड्रीम 11 था और इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक फैंटेसी स्पोर्ट्स भागीदार वास्तविक धन वाला ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ‘माई11 सर्कल’ है. ड्रीम 11 ने भारतीय टीम के टाइटल अधिकार लगभग 44 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 358 करोड़ रुपये) में खरीदे थे. उनका करार खत्म होने में अभी एक साल बाकी है लेकिन इसके लिये उन्हें कोई दंड नहीं लगाया जायेगा.

नहीं लगेगा ड्रीम 11 पर कोई जुर्माना

बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई अपने प्रायोजक ही परेशानी को पूरी तरह समझता है. यह उनकी गलती नहीं है और भुगतान में चूक के अन्य मामलों की तरह ड्रीम11 पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. यह एक सरकारी नियम है और इसका पूरा पालन जरूरी है और मौजूदा हालात में उनके कारोबार पर असर पड़ेगा.’ उन्होंने कहा, ‘बोर्ड के लाभ पर भी कुछ समय के लिये असर होगा लेकिन हमें नयी योजना बनानी होगी.’ अधिकारी ने यह भी कहा कि यूएई में एशिया कप में भारत के पहले मैच में सिर्फ 15 दिन बचे है लिहाजा नया प्रायोजक उससे पहले तलाशना कठिन है.

उन्होंने कहा, ‘प्रक्रिया चल रही है. हमें राष्ट्रीय टीम के टाइटल प्रायोजन के करार के लिए विज्ञापन देना है. इसके बाद जो भी प्रस्ताव आयेंगे, उनकी समीक्षा करके फैसला लिया जायेगा. इसमें समय लगेगा.’

ये भी पढ़ें-

एशिया कप में धोनी का यह रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल, ऐसा करने वाले एकलौते कप्तान

एशिया कप में शोएब अख्तर दिखा रहे थे अकड़ तो भज्जी ने दिखाई औकात, हाई वोल्टेज ड्रामा देख सब रह गए हैरान

Women’s World Cup: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, फतिमा बनी कप्तान, इसको पहली बार मिला मौका