इरफान पठान को पाकिस्तान से मिला समर्थन, शाहिद अफरीदी पर इस खिलाड़ी ने कहा- उसमें न क्लास और न…
Danish Kaneria on Irfan Pathan vs Shahid Afridi: दानिश कनेरिया ने इरफान पठान के शाहिद अफरीदी पर किए खुलासों का समर्थन किया है. इरफान ने बताया कि अफरीदी ने उनकी पहचान पर तंज कसा था, जिसके बाद उन्होंने उन्हें 11 बार आउट किया. उन्होंने अफरीदी को “कुत्ते का गोश्त खाने वाला बदतमीज” कहा.
Danish Kaneria on Irfan Pathan vs Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी अपनी जुबान की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. विशेषकर भारत के प्रति उनके नफरती बयान और भी तीखे रहते हैं. भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर भी उनके बहस-मुबाहसें सुर्खियों में रहती थीं. हाल ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनके करनामों पर बेलाग-लपेट के धमाकेदार खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी राइवलरी पनपी और इरफान ने उनके 11 बार आउट किया. लेकिन इसके पीछे शाहिद अफरीदी का व्यवहार था, जिसके लिए इरफान ने उन्हें कुत्ते का गोश्त खाने वाला बदतमीज इंसान कह दिया था. इस पर सोशल मीडिया पर काफी उबाल दिखा, लेकिन इरफान पर नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी को लेकर ही. अब वडोदरा एक्सप्रेस को पाकिस्तान से भी सपोर्ट मिला है.
पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इरफान पठान के उन धमाकेदार खुलासों का समर्थन किया है, जिनमें उन्होंने शाहिद अफरीदी के साथ अपनी लंबे समय से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता का जिक्र किया था. कनेरिया ने अफरीदी पर आरोप लगाया कि वे अक्सर निजी हमलों का सहारा लेते हैं. कनेरिया, जो अफरीदी के पूर्व साथी रहे हैं, ने भी सोशल मीडिया पर पठान का समर्थन करते हुए लिखा, “इरफान भाई, आप बिल्कुल सही हो. वह हमेशा निजी हमलों का सहारा लेता है, कभी किसी के परिवार पर, तो कभी धर्म पर. क्लास और शालीनता उसकी ताकत कभी नहीं रही.”
इरफान और शाहिद के बीच कैसे शुरू हुई राइवलरी
इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ काफी सफलता पाई, भारत-पाक मुकाबलों में 67 विकेट और 807 रन बनाए, ने अफरीदी को कुल 11 बार आउट किया, जिसमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली ही गेंद पर शून्य भी शामिल है. लल्लनटॉप से बातचीत में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने बताया कि यह प्रतिद्वंद्विता तब कड़वी हो गई जब अफरीदी ने एक इंटरव्यू में उनकी पहचान का मजाक उड़ाया.
इरफान ने खुलासा किया, “अफरीदी ने कहा था, ‘मैं असली पठान हूं, वो नकली पठान है.’ बदतमीज आदमी है. मुझे लगा कि वह सिर्फ मेरे बारे में नहीं बल्कि मेरे वालिद के बारे में भी बोल रहा है. इसलिए मैंने तय कर लिया कि जब भी मेरे हाथ में गेंद होगी, मैं उसे आउट करूंगा. मैंने उसे 11 बार दिखाया कि असली पठान कौन है, वो भी बड़े मौकों पर, सीरीज डिसाइडर में और वर्ल्ड कप फाइनल में.”
पठान ने मैदान के बाहर की झड़पों को भी याद किया, जिनमें 2006 में पाकिस्तान दौरे पर फ्लाइट में हुई एक बहस भी शामिल थी. उन्होंने कहा, “अफरीदी आया और मेरे सिर पर हाथ फेरकर बोला, ‘कैसे हो बच्चे?’ मैंने कहा, ‘तुम मेरे बाप कब से बन गए?’… बाद में मैंने अब्दुल रज्जाक के कहा, ‘इसने कुत्ते का मांस खाया है, लंबे समय से भौंक रहा है.’ इसके बाद वह कुछ बोल नहीं पाया.” इरफान के मुताबिक, अफरीदी की तंज और तानों ने उन्हें और ज्यादा मजबूत बनाया. “मैदान पर मेरे प्रदर्शन ही उसका सबसे अच्छा जवाब थे. मैंने उसे बार-बार दिखाया कि असली पठान कौन है.”
Irfan @IrfanPathan bhai, you’re absolutely right. He always resorts to personal attacks—be it on someone’s family or their religion. Class and decency clearly aren’t his strengths.pic.twitter.com/nWOEA3vz49
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) August 17, 2025
शाहिद अफरीदी की बातों की वजह से ही भारत पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में शेड्यूल मैच रद्द कर दिया. भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने इस मैच का बॉयकॉट करने का फैसला किया था. हाल ही में इस बॉयकॉट के अगुवा रहे एक खिलाड़ी ने इसके लिए शाहिद के व्यवहार और उनकी बातों को जिम्मेदार ठहराया था.
ये भी पढ़ें:-
एशिया कप 2025 की मेजबानी करेगा बिहार, सीएम नीतीश कुमार ने किया ट्रॉफी और खास शुभंकर का अनावरण
