पाकिस्तान में क्रिकेट मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत और कई घायल
Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में क्रिकेट मैच के दौरान IED धमाका, एक की मौत और कई घायल. पुलिस ने इसे योजनाबद्ध हमला बताया. हाल ही में ऑपरेशन सरबकाफ से आतंकियों पर बढ़ा दबाव.
Bomb Blast in Pakistan: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को हुए बम धमाके ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह धमाका बाजौर जिले की खार तहसील स्थित कौसर क्रिकेट मैदान में उस समय हुआ जब स्थानीय स्तर पर एक क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों का कहना है कि यह हमला पूरी तरह योजनाबद्ध था और इसे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के जरिए अंजाम दिया गया. हालांकि, अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. (Blast in Pakistan During Cricket Match in Ground)
योजनाबद्ध साजिश का नतीजा
पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि धमाका सामान्य घटना नहीं बल्कि सुनियोजित साजिश का हिस्सा था. शुरुआती जांच में पाया गया है कि आईईडी पहले से ही मैदान में छिपाकर रखा गया था, जो खेल के दौरान सक्रिय कर दिया गया. अचानक हुए धमाके से मैदान में अफरातफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे. घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया है और जांच एजेंसियां हमलावरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
आतंकियों पर दबाव का असर
अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन सरबकाफ’ ने आतंकियों पर दबाव बढ़ा दिया है. इस अभियान का मकसद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और सीमावर्ती इलाकों में आतंकवादी नेटवर्क को खत्म करना है. पुलिस का मानना है कि आतंकियों में फैले डर और बिखरते नेटवर्क की वजह से वे अब इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी जताने की कोशिश कर रहे हैं.
हाल की हिंसक घटनाएं
धमाके से कुछ ही दिन पहले प्रांत में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन आतंकी और एक पुलिसकर्मी मारा गया था. कोहाट जिले के लाची थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. वहीं, लाची तहसील के दारमालक पुलिस चौकी के पास अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस वैन को निशाना बनाया, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. इन घटनाओं से साफ है कि आतंकवादी लगातार सुरक्षाबलों को चुनौती देने की कोशिश कर रहे हैं और आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत लंबे समय से आतंकी गतिविधियों का गढ़ माना जाता रहा है. ऐसे में क्रिकेट मैच के दौरान हुआ यह धमाका न केवल सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि आतंकी अभी भी आम लोगों के बीच दहशत फैलाने में सक्षम हैं. सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के सामने अब चुनौती है कि कैसे आतंकवादियों की योजनाओं को विफल कर प्रांत में शांति बहाल की जाए.
ये भी पढ़ें-
आर्यना सबालेंका ने जीता US Open 2025, प्राइज मनी में मिली एशिया कप से 22 गुना ज्यादा रकम
भारत ने 1986 तो पाकिस्तान ने 1990 में नहीं खेला था एशिया कप, जानें क्या था बॉयकॉट का कारण
