31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर क्रिकेटर्स के लिए विदेशी टी20 लीग पर जल्द ही नीति लायेगा बीसीसीआई, जय शाह ने कही यह बात

इंटरनेशन क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेटर्स के विदेशी टी20 लीग खेलने पर जल्द ही एक नियम लाया जा सकता है. बीसीसीआई इसकी तैयारी कर रही है. हालांकि शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में इस एजेंडे पर कोई बात नहीं हुई.

बीसीसीआई ने विदेशी टी20 लीगों में रिटायर खिलाड़ियों की भागीदारी को रेगुलेट करने के लिए एक प्रक्रिया शुरू की है. शीर्ष परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में हालांकि खिलाड़ियों के लिए कोई समय-सीमा लागू नहीं की गयी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संवाददाताओं से कहा कि हम पूर्व-निर्धारित सेवानिवृत्ति की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक नीति लायेंगे. बीसीसीआई की आज की बैठक में एशियन गेम्स में महिला और पुरुष दोनों टीमें भेजने पर फैसला लिया गया.

अंबाती रायुडू भी विदेशी लीग खेलने को तैयार

मौजूदा समय में जो भारतीय क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल से संन्यास की घोषणा करते हैं वे विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं. लेकिन सेवानिवृत्त खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी ने बीसीसीआई अधिकारियों को परेशान कर दिया है. पठान बंधु इरफान और यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल, एस श्रीसंत और स्टुअर्ट बिन्नी एक पखवाड़े में जिम एफ्रो टी10 लीग खेलेंगे. अंबाती रायडू यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट का हिस्सा होंगे. रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान ने साल की शुरुआत में ILT20 में प्रतिस्पर्धा की थी.

Also Read: PCB चीफ नजम सेठी ने BCCI और जय शाह की जमकर की तारीफ, हाईब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप का आयोजन
आसान नहीं होगा नियमों में बांधना

बता दें कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के प्रतिस्पर्धी लीगों में शामिल होने से प्रायोजकों को आकर्षित करने में मदद मिलती है. बीसीसीआई इसी से बचाव करना चाहता है. हालांकि भारतीय बोर्ड की ओर से तर्क यह है कि प्रतिभा-पलायन को रोकने के लिए यह एक दूरदर्शी विचार है. एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को शांत रहने के लिए मजबूर करना इतना सीधा नहीं है क्योंकि वे अनुबंधित नहीं हैं.

कानूनी राय लेगा बीसीसीआई

समझा जाता है कि बोर्ड इस पर कानूनी राय लेगा. बीसीसीआई सेवानिवृत्त खिलाड़ियों को एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) मांगने के लिए भी कह सकता है, जिसके लिए दिशा-निर्देश अभी तक निर्धारित नहीं किये गये हैं.

घरेलू क्रिकेट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम

बीसीसीआई ने यह भी फैसला किया कि आईपीएल 2023 के इम्पैक्ट प्लेयर नियम को घरेलू सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी तक बढ़ाया जायेगा. हालांकि आईपीएल के बाद सभी हितधारकों की प्रतिक्रिया के आधार पर कुछ बदलाव होंगे. आईपीएल 2023 में टीमें टॉस के समय 15 सदस्यीय टीम का चयन करेंगी और किसी भी चरण में एक प्रभावशाली खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है, जिससे यह प्रभावी रूप से 12-पक्षीय प्रतियोगिता बन जायेगी. बीसीसीआई ने कहा कि घरेलू क्रिकेट में इम्पैक्ट खिलाड़ी का नियम अनिवार्य नहीं होगा.

महिला टीम के लिए विशेषज्ञ कोच

मुंबई के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार जल्द ही भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच का पद संभालने वाले हैं, वहीं बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोचों के लिए जल्द ही साक्षात्कार आयोजित किये जायेंगे. भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर नूशिन अल खादीर फिलहाल अंतरिम कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें