रो-को के भविष्य को लेकर BCCI  का बड़ा आपडेट, जानिए कब संन्यास लेंगे दोनों दिग्गज खिलाड़ी!

BCCI Update on Ro-Ko: विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चर्चाएं तेज हैं, लेकिन बीसीसीआई जल्दबाजी में कोई फैसला लेने के मूड में नहीं. विदाई मैच की खबरों और दोनों खिलाड़ियों की तैयारी पर को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा बयान दिया है.

By Aditya Kumar Varshney | August 11, 2025 12:32 AM

BCCI Update on Ro-Ko: साल का यह वह समय है जब भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर चर्चाएँ तेज़ हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के शीर्ष अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों के भविष्य पर किसी तरह का जल्दबाजी वाला फैसला लेने का कोई इरादा नहीं है. अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज रद्द होने के बाद, भारत का अगला वनडे मुकाबला 19 से 25 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होगा. ऐसे में यह सवाल चर्चा में है कि क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे, जब उनकी उम्र क्रमशः 39 और 40 साल होगी.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, अगर दोनों खिलाड़ी खुद से कोई निर्णय लेना चाहेंगे, तो वह बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को बताएँगे, जैसा उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले किया था. फिलहाल भारतीय टीम का फोकस फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों और उससे पहले होने वाले एशिया कप टी20 में सर्वश्रेष्ठ टीम भेजने पर है.

संन्यास मैच की चर्चाएं तेज

हाल के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि बीसीसीआई ने दोनों खिलाड़ियों को 25 अक्टूबर को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विदाई मैच खेलने का ऑफर दिया है. हालांकि, इस मामले की जानकारी रखने वाले बोर्ड के सूत्रों ने साफ किया है कि अब तक ऐसी कोई आधिकारिक चर्चा नहीं हुई है.

Virat kohli rohit sharma

कोहली और रोहित दोनों ही आईपीएल 2025 के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं. कोहली, जो इन दिनों लंदन में रहते हैं, ने हाल ही में इनडोर नेट्स में अभ्यास करने की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिससे संकेत मिला कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है. वहीं, रोहित शर्मा, जो आईपीएल के बाद यूके में छुट्टियां मना रहे थे, हाल ही में मुंबई लौट आए हैं और आने वाले दिनों में नेट्स पर उतर सकते हैं.

दोनों का आखिरी बड़ा वनडे टूर्नामेंट दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी था, जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में शानदार शतक जड़ा था, जबकि रोहित ने फाइनल में बेहतरीन अर्धशतक बनाया था. इन पलों ने एक बार फिर यह साबित किया कि अनुभव और क्लास, दोनों के पास अब भी भरपूर है.

टीम इंडिया का व्यस्त कार्यक्रम

बीसीसीआई के कार्यक्रम के अनुसार, भारत का वनडे शेड्यूल अक्टूबर से शुरू होकर जनवरी तक काफी व्यस्त रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद, 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच खेले जाएंगे.

इसके बीच, 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन लिस्ट-ए (50 ओवर) मैच होंगे. सूत्रों के मुताबिक, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली और रोहित इन ए मैचों में खेलना चाहेंगे, ताकि साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज से पहले मैच प्रैक्टिस मिल सके. हालांकि, अंतिम फैसला चयन समिति प्रमुख अजीत अगरकर और उनकी टीम के हाथ में होगा.

दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी (24 दिसंबर 2025 – 18 जनवरी 2026) शुरू होगी, जिसमें राष्ट्रीय एकदिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन होगा. इस दौरान भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 11, 14 और 18 जनवरी को तीन वनडे भी होंगे. ऐसे में अगर कोहली और रोहित विजय हजारे खेलते हैं, तो यह अधिकतम दो-तीन मैच ही हो सकते हैं.

बीसीसीआई का रुख साफ है जब तक खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म बनी हुई है, और जब तक वे खुद खेलने का निर्णय लेते हैं, बोर्ड जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करेगा. दोनों खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड, अनुभव और नेतृत्व क्षमता है, जो टीम के लिए अमूल्य है. आने वाले महीनों में उनकी उपलब्धता और प्रदर्शन इस बहस का जवाब देंगे कि क्या वे 2027 वर्ल्ड कप तक भारतीय वनडे टीम की धुरी बने रहेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें-

Asia Cup 2025 से पहले बांग्लादेश टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिर्फ यह खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में पास

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया का जीत से आगाज, पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी, भारत पर खतरे के बादल मंडराए

Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया के उप कप्तान की रेस तेज, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे