AUS vs ENG: बॉन्डी बीच हमले के नायकों का सम्मान, सिडनी टेस्ट से पहले दिया गार्ड ऑफ ऑनर, देखें Video

AUS vs ENG: एशेज सीरीज के निर्णायक टेस्ट से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भावुक माहौल रहा. बॉन्डी बीच आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों और उन्हें बचाने वाले नायकों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अहमद अल अहमद को विशेष सम्मान मिला.

By Aditya Kumar Varshney | January 4, 2026 9:00 AM

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुरू होने से पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में भावुक दृश्य देखने को मिला. 14 दिसंबर 2025 को बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 15 लोगों और उन्हें बचाने वाले नायकों को खास सम्मान दिया गया. मैच के पहले दिन मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) दिया गया, जहां दर्शकों से भरा स्टेडियम तालियों की गूंज से भर उठा. यह श्रद्धांजलि खेल से आगे इंसानियत और साहस को समर्पित रही, जिसने पूरे एशेज सीरीज को एक गहरा भावनात्मक संदर्भ दिया.

पांचवें टेस्ट से पहले मैदान पर खास सम्मान

पांचवें एशेज टेस्ट के पहले दिन खेल शुरू होने से पहले SCG के मैदान पर विशेष समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान हमले के पीडितों, फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स और आम नागरिकों को मैदान पर बुलाया गया. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कतार बनाकर गार्ड ऑफ ऑनर दिया. स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं. यह पल बेहद भावुक था और कई लोगों की आंखें नम दिखीं. खेल के मंच से यह संदेश दिया गया कि क्रिकेट सिर्फ प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि समाज के साथ खड़ा होने का भी जरिया है.

अहमद अल अहमद को मिला विशेष सम्मान

इस समारोह का सबसे खास पल तब आया, जब बॉन्डी बीच के एक दुकान मालिक अहमद अल अहमद को मैदान पर सम्मानित किया गया. अहमद ने हमले के दौरान साहस दिखाते हुए एक हमलावर को रोकने में मदद की थी और इस दौरान वह खुद भी घायल हुए थे. जब वह मैदान पर पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगाया. दर्शकों ने उन्हें खड़े होकर सलाम किया. यह सम्मान उन आम लोगों की बहादुरी का प्रतीक बना, जो मुश्किल वक्त में आगे आए.

खिलाड़ियों ने पहनी काली पट्टी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस टेस्ट मैच में काली पट्टी बांधकर खेला. यह हमले में जान गंवाने वालों के प्रति शोक और एकजुटता का प्रतीक था. मैच शुरू होने से पहले कुछ पल का मौन भी रखा गया. पूरे मैदान में सन्नाटा छा गया. यह दिखाता है कि खेल जगत भी समाज में हुई इस त्रासदी से गहराई से जुड़ा हुआ है और पीडित परिवारों के दर्द को महसूस करता है.

हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, फोटो- @Cricketengland/X

एशेज सीरीज में पहले भी दी श्रद्धांजलि

एशेज सीरीज के दौरान यह पहला मौका नहीं था, जब बॉन्डी बीच हमले को याद किया गया. एडिलेड टेस्ट के दौरान भी खिलाड़ियों ने मौन रखा था और झंडे आधे झुके हुए थे. वहीं 20 दिसंबर 2025 को बॉन्डी बीच पर सर्फ लाइफसेवर्स और लाइफगार्ड्स ने मानव श्रृंखला बनाकर दो मिनट का मौन रखा था. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी साहस दिखाने वालों को राष्ट्रीय सम्मान देने की घोषणा की थी. इन सभी कार्यक्रमों ने यह दिखाया कि खेल और समाज एक दूसरे से अलग नहीं हैं. एशेज का यह टेस्ट सिर्फ क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि उन नायकों की याद में भी खास बन गया, जिन्होंने इंसानियत की मिसाल पेश की.

ये भी पढ़ें-

आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते, IPL से बाहर होने के बाद मुस्तफिजुर रहमान के बयान ने मचाया बवाल

क्या BCCI शमी और गायकवाड़ समेत इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर रहा नाइंसाफी! नहीं मिला वनडे में मौका

IND U19 vs SA U19: वैभव की कप्तानी में मिली पहली जीत, भारत ने साउथ अफ्रीका को दी शिकस्त