मोहसिन नकवी पर बड़ा आरोप लगाने की तैयारी में BCCI, ICC की बैठक में उठेगा मुद्दा

Asia Cup Trophy Dispute: एशिया कप ट्रॉफी का विवाद अब भी नहीं सुलझा है. भारत चैंपियन बनने के बाद भी ट्रॉफी से दूर है, क्योंकि पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी भारत के इनकार के बाद ट्रॉफी लेकर भाग गए और अब तक बीसीसीआई को ट्रॉफी नहीं सौंपी है. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउंसिल के भी अध्यक्ष हैं. अब भारत आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है.

By AmleshNandan Sinha | November 6, 2025 7:27 PM

Asia Cup Trophy Dispute: एशिया कप ट्रॉफी को लेकर चल रहे विवाद के बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुबई में चल रही आईसीसी बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) पर एक और आरोप लगाने की तैयारी कर रहा है. आरोपों की एक सूची पहले ही तैयार कर ली गई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि नकवी बैठक में शामिल होंगे या नहीं. इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि वह घरेलू राजनीतिक मुद्दों के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं. खैर, नकवी बैठक में शामिल हों या नहीं, बीसीसीआई मामले को आईसीसी के सामने जरूर रखेगा. Asia Cup BCCI preparing to make a big allegation against Mohsin Naqvi issue to be raised in ICC meeting

मोहसिन नकवी की योग्यता पर BCCI का सवाल

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की है कि बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के खिलाफ आरोपों की एक सूची तैयार की है और उनकी दोहरी सार्वजनिक और खेल संबंधी पदों पर रहने की योग्यता पर सवाल उठाने की योजना बना रहा है. पीसीबी अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष के अलावा, नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री का पद भी संभाल रहे हैं. बीसीसीआई का आरोप है कि नकवी ने आईसीसी के प्रशासनिक नियमों का उल्लंघन किया है. BCCI को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का समर्थन प्राप्त है.

बीसीसीआई को मिला अफगानिस्तान क्रिकेट का साथ

हाल ही में हुए सैन्य हमले के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब हो गए हैं, जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों की जान चली गई थी. इस घटना के कारण अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट को बताया, ‘अफगानिस्तान भारत के रुख का समर्थन करेगा और नकवी से अपना एक पद छोड़ने की मांग करेगा, लेकिन नकवी के पीछे हटने की संभावना नहीं है.’ रिपोर्ट में कहा गया है कि नकवी दुबई में होने वाली आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान बीसीसीआई प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई किसी भी आपत्ति का समाधान करने की तैयारी कर रहे हैं.

आईसीसी की बैठक में शामिल नहीं होंगे नकवी

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नकवी आईसीसी की बैठक में शामिल नहीं होंगे और उनकी जगह बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सुमैर सैयद बैठक में शामिल होंगे. हालांकि, टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के अनुसार, नकवी के 7 नवंबर को आईसीसी की बैठक में भाग लेने की संभावना है, बशर्ते कि यह सरकार की उस बैठक के दिनों से न टकराए, जो 6 या 7 नवंबर को एक महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन बहस के लिए निर्धारित है. अगर, नकवी उस बैठक में भाग लेते हैं, तो बीसीसीआई द्वारा उठाया जाने वाला पहला और सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा एशिया कप ट्रॉफी होगा, जो अभी तक विजेता भारतीय टीम को नहीं सौंपी गई है.

भारत ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

28 सितंबर को, एशिया कप फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी जीती, लेकिन टीम ने पाकिस्तानी मंत्री नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ऐसे में कुछ देर इंतजार करने के बाद नकवी मैदान से चले गए और ट्रॉफी भी अपने साथ ले गए. बीसीसीआई द्वारा बार-बार ट्रॉफी सौंपने के अनुरोध के बावजूद, वह इस बात पर अड़े रहे कि भारत सीधे उनके हाथ से ट्रॉफी ले. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, नकवी ने बाद में 5 नवंबर को दुबई में एक समारोह में ट्रॉफी प्रदान करने की पेशकश की, लेकिन बीसीसीआई ने उसे ठुकरा दिया.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: सुंदर ने चटकाए 8 गेंद पर 3 विकेट, टीम इंडिया ने 48 रनों से दर्ज की शानदार जीत

ED के लपेटे में शिखर धवन और सुरेश रैना, 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क