Asia Cup 2025 में पहली जीत की तलाश में आमने-सामने होंगे यूएई और ओमान, जानें दोनों टीमों की चुनौतियां

Asia Cup 2025: एशिया कप टी20 2025 में UAE और ओमान पहली जीत की तलाश में भिड़ेंगे. भारत और पाकिस्तान से मिली हार के बाद दोनों टीमें अंकतालिका में खाता खोलना चाहेंगी. जानें टीम संयोजन और संभावनाएं.

By Aditya Kumar Varshney | September 14, 2025 2:31 PM

Asia Cup 2025: मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सोमवार को यहां एशिया कप (Asia Cup) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मुकाबले में पहली बार इस प्रतियोगिता में खेल रहे ओमान (Oman) से भिड़ेगा. दोनों ही टीमों को अपने शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में अब उनका लक्ष्य जीत हासिल कर अंकतालिका में खाता खोलना होगा. भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों के खिलाफ करारी हार के बाद एसोसिएट देशों की यह भिड़ंत दिलचस्प मानी जा रही है.

भारत और पाकिस्तान से करारी शिकस्त

दूसरी बार एशिया कप में खेल रही यूएई की टीम का प्रदर्शन अपने पहले मैच में बेहद निराशाजनक रहा. भारतीय गेंदबाजों के सामने उसकी पूरी पारी केवल 57 रन पर सिमट गई. यह मुकाबला भारत की सबसे तेज टी20 जीत के रूप में दर्ज हुआ. इसी तरह ओमान का हाल भी कुछ अलग नहीं था. पाकिस्तान के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 16.4 ओवर में महज 67 रन पर आउट हो गई. दोनों टीमों की हार ने यह साफ कर दिया कि एसोसिएट देशों और एशियाई क्रिकेट की दिग्गज टीमों के बीच अभी काफी अंतर मौजूद है.

UAE को कोच राजपूत से उम्मीद

यूएई के मुख्य कोच लालचंद राजपूत ने माना कि उनकी टीम भारत की गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने पहले कभी इतनी बेहतरीन गेंदबाजी का सामना नहीं किया था, लेकिन ओमान के खिलाफ वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. अगर टीम को टूर्नामेंट में टिकना है तो कप्तान मुहम्मद वसीम, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा और आसिफ खान जैसे बल्लेबाजों को जिम्मेदारी निभानी होगी. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली भी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ हाल ही में हुई त्रिकोणीय सीरीज ने UAE को अच्छी तैयारी दी है, जिसका फायदा इस मुकाबले में उठाने की उम्मीद है.

ओमान के गेंदबाजों पर नजर

ओमान की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ शाह फैसल और आमिर कलीम ने तीन-तीन विकेट लेकर प्रभावित किया था. हालांकि टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया. केवल हम्माद मिर्जा ही थोड़ी देर टिक पाए और रन जोड़ सके. टीम के अधिकांश खिलाड़ी पेशेवर नौकरियों के साथ क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में उनके पास खुद को साबित करने का यह बड़ा मौका होगा. कप्तान जतिंदर सिंह की भूमिका भी अहम रहेगी क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम को संभालने की जिम्मेदारी निभानी होगी.

टीम संयोजन और संभावनाएं

यूएई और ओमान दोनों ही टीमें अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए मैदान पर उतरेंगी. मेजबान UAE के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने का मौका है. वहीं ओमान की टीम अपनी फिटनेस और फील्डिंग पर भरोसा करेगी. एसोसिएट टीमों की इस टक्कर में जीत हासिल करने वाली टीम न केवल अंकतालिका में खाता खोलेगी बल्कि टूर्नामेंट में आत्मविश्वास भी जुटा पाएगी.

टीमें इस प्रकार हैं:-

यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), आशीष ओडेदरा, आमिर कलीम, करण सोनावले, हसनैन शाह, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला, हम्माद मिर्जा, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, मोहम्मद इमरान.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK मैच से पहले टेंशन में इंडियन डेसिंग रुम, बॉयकॉट अभियान के बाद गंभीर के पास पहुंचे सूर्यकुमार

Asia Cup 2025: IND vs PAK मैच में कितनी बदलेगी दोनों टीम, क्या अर्शदीप को मिलेगा मौका, जानिए

11 छक्के, क्रिस लिन की तबाही ने लगाई गेंदबाजों की क्लास, ठोक दिया तुफानी शतक, देखें