Asia Cup 2025: कब और कहां देखें बांग्लादेश-हॉन्गकॉन्ग का मैच, यहां दिखेगी लाइव स्ट्रीमिंग
Asia Cup 2025: बांग्लादेश एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत आज हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ अबू धाबी में करेगा. लिटन दास की टीम फॉर्म में है, जबकि हॉन्गकॉन्ग वापसी की कोशिश में. जानें मैच डिटेल्स और लाइव प्रसारण जानकारी.
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में गुरुवार रात अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बांग्लादेश और हॉन्गकॉन्ग (Bangladesh vs Hong Kong) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला पुराने यादगार पलों को ताजा कर देगा, जब 2014 टी20 विश्व कप में हॉन्गकॉन्ग ने बांग्लादेश को चौंकाते हुए हराया था. हालांकि इस बार तस्वीर अलग है. लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेशी टीम शानदार फॉर्म में है और लगातार तीन टी20 सीरीज जीतकर आई है. दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग को पहले ही मैच में अफगानिस्तान से 94 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी. ऐसे में बांग्लादेश जहां जीत के साथ टूर्नामेंट में कदम बढ़ाना चाहेगा, वहीं हॉन्गकॉन्ग वापसी की कोशिश करेगा. ( Know When and Where Watch Bangladesh vs Hong Kong Match).
बांग्लादेश का आत्मविश्वास और मजबूती
बांग्लादेश टीम ने पिछले कुछ महीनों में टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. तंजिद हसन और परवेज हुसैन इमोन जैसी युवा सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने का दम रखती है. वहीं गेंदबाजी में तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान की जोड़ी विरोधी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनेगी. कप्तान लिटन दास खुद भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए तैयार हैं.
हॉन्गकॉन्ग की चुनौती
हॉन्गकॉन्ग के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होगा. पहले मैच में अफगानिस्तान ने उनकी कमजोरियों को उजागर किया. टीम 94 रन पर सिमट गई थी. बाबर हयात अब भी उनकी सबसे बड़ी उम्मीद होंगे. वहीं यासिम मुरतजा की स्पिन गेंदबाजी से टीम को काफी उम्मीदें होंगी. बल्लेबाजी में लगातार साझेदारी की कमी उनकी सबसे बड़ी समस्या है, जिसे इस मैच में सुधारना होगा.
अहम मुकाबले की तैयारियां
शेख जायेद स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार मानी जाती है. रात का मुकाबला होने के कारण ओस का फैक्टर गेंदबाजों के लिए चुनौती हो सकता है. बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वे शुरुआत से ही दबदबा बनाएं, जबकि हॉन्गकॉन्ग अप्रत्याशित प्रदर्शन कर कोई बड़ा उलटफेर करने की सोच में होगा.
| क्षेत्र | टीवी प्रसारण | लाइव स्ट्रीमिंग |
|---|---|---|
| भारत | Sony Sports 1, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4 (तमिल/तेलुगु), Sony Sports 5 | SonyLIV |
| बांग्लादेश | गाज़ी टीवी | Toffee, Tapmad |
| पाकिस्तान | PTV Sports HD | Tapmad, Myco |
| श्रीलंका | Sirasa TV, TV-1 | Dialog ViU |
| यूएई/मिडल ईस्ट | CricLife, CricLife Max (eLife TV, Switch TV) | StarzPlay |
| अमेरिका | Willow TV | Willow TV ऐप |
| मैच | बांग्लादेश बनाम हांगकांग, एशिया कप 2025 – मैच 3 |
|---|---|
| तारीख | गुरुवार, 11 सितंबर 2025 |
| समय | रात 8:00 बजे (IST) |
| स्थान | शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी |
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस दिन होगा महामुकाबला
Asia Cup 2025: कोचिंग को लेकर शिवम दुबे का बड़ा खुलासा, गंभीर के भरोसे से बने टीम के अहम ऑलराउंडर
