Asia Cup 2025 के लिए कमेंट्री पैनल का ऐलान, गावस्कर-सहवाग समेत कई दिग्गज लिस्ट में शामिल

Asia cup 2025 Commentary Panel: एशिया कप टी20 2025 यूएई में शुरू हो रहा है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने बहुभाषी कमेंट्री पैनल की घोषणा की है. गावस्कर, रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग और कई दिग्गज इसमें शामिल होंगे.

By Aditya Kumar Varshney | September 8, 2025 4:32 PM

Asia cup 2025 Commentary Panel: क्रिकेट के सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंटों में से एक एशिया कप टी20 का रोमांच मंगलवार से यूएई में शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट के प्रसारण को और खास बनाने के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपने बहुभाषी कमेंट्री पैनल की घोषणा की है. इसमें भारतीय क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट न सिर्फ महाद्वीपीय वर्चस्व की जंग है बल्कि अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारियों की झलक भी पेश करेगा.

भारत-पाकिस्तान समेत आठ टीमें मैदान में

एशिया कप टी20 का यह 17वां सत्र बेहद खास है क्योंकि इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हो रहे हैं. सभी टीमें अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले अपनी रणनीतियों और संतुलन को परखना चाहेंगी. भारत अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को मेजबान यूएई के खिलाफ करेगा, जिससे टूर्नामेंट की शुरुआत और भी रोमांचक हो जाएगी.

दिग्गजों से सजी कमेंट्री टीम

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस बार कमेंट्री पैनल को बहुभाषी बनाने पर खास जोर दिया है. अंग्रेजी पैनल में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, रॉबिन उथप्पा, बाजिद खान, वकार यूनिस, वसीम अकरम, रसेल अर्नोल्ड और साइमन डूल जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं हिंदी कमेंट्री पैनल में वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, अजय जडेजा, अभिषेक नायर और सबा करीम जैसे दिग्गज दर्शकों को बांधने का काम करेंगे. इसके अलावा तमिल पैनल में भरत अरुण और डब्ल्यूवी रमन, जबकि तेलुगु पैनल में वेंकटपति राजू और वेणुगोपाल राव जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़ा गया है.

सोनी नेटवर्क के मुख्य राजस्व अधिकारी राजेश कौल ने कहा कि एशिया कप की वापसी के साथ नेटवर्क क्रिकेट प्रसारण को नए सिरे से परिभाषित करने जा रहा है.

कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी नजर

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार का नेतृत्व टीम इंडिया को एक नई ऊर्जा देगा. उन्होंने इसे दृढ़ता और अनुभव का अनोखा मिश्रण बताया. वहीं रवि शास्त्री ने भी कहा कि सूर्यकुमार और उप-कप्तान शुभमन गिल के साथ यह टीम अनुभव और युवा का आदर्श संतुलन प्रस्तुत कर रही है.

भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में नए और अनुभवी चेहरों का संतुलन देखने को मिलेगा. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परखी हुई प्रतिभाएं टीम की ताकत होंगी. वहीं तिलक वर्मा और हर्षित राणा जैसे युवा खिलाड़ी जोश और नए विकल्प लेकर आएंगे.

बहुभाषी कमेंट्री से जुड़ेगा हर दर्शक

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का मानना है कि बहुभाषी कमेंट्री पैनल के जरिए पूरे भारत के दर्शकों से गहरा जुड़ाव होगा. हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु जैसी भाषाओं में उपलब्ध कमेंट्री से देश के अलग-अलग हिस्सों के क्रिकेट प्रेमियों को स्थानीय जुड़ाव का अनुभव मिलेगा.

कमेंट्री पैनल में शामिल बड़े नाम न सिर्फ खेल की बारीकियों को समझाते हुए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे बल्कि अपने अनुभवों और किस्सों से प्रसारण को और रोचक बनाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Watch: विंटेज रोल्स-रॉयस में दिखा धोनी का शाही अंदाज, रांची की सड़कों पर नजर आए कैप्टन कूल

कई दिग्गजों के सिर… योगराज सिंह ने कपिल देव पर लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप

हार्दिक पंड्या की घड़ी पर भारी पूरी पाक टीम की सालाना कमाई, कोहिनूर से भी अनमोल कलाई की शान