Asia Cup 2025: एशिया कप में टूटेंगे कई कीर्तिमान! अर्शदीप और राशिद की नजरे बड़े रिकॉर्ड पर
Asia cup 2025: दुबई में 9 सितंबर से शुरू होगा. भारत के अर्शदीप सिंह टी20I में 100 विकेट पूरे करने से एक कदम दूर हैं, वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान T20I में टीम साउदी का वर्ल्ड रिकॉर्ड और भुवनेश्वर कुमार का एशिया कप रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.
Asia cup 2025: एशिया कप का 17वां सीजन 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. 8 टीमें इस क्रिकेट दंगल में खिताब के लिए मैदान पर उतरेंगी. एशिया कप हर बार रिकॉर्ड्स और शानदार प्रदर्शनों का गवाह बनता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. खासकर भारत के अर्शदीप सिंह और अफगानिस्तान के राशिद खान के नाम से जुड़े बड़े रिकॉर्ड्स पर सभी की निगाहें होंगी. अर्शदीप अपने करियर का सबसे अहम माइलस्टोन छूने के बेहद करीब हैं, जबकि राशिद खान विश्व क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहलीज पर खड़े हैं.
राशिद खान की नजर वर्ल्ड रिकॉर्ड पर
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. अभी तक उन्होंने 161 विकेट हासिल किए हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे सिर्फ न्यूजीलैंड के टिम साउदी हैं, जिनके नाम 164 विकेट दर्ज हैं. यानी राशिद को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 4 विकेटों की दरकार है. एशिया कप से पहले अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान और UAE के साथ एक ट्राई-सीरीज़ खेलने जा रही है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसी सीरीज़ के दौरान राशिद यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं और फिर एशिया कप में नए रिकॉर्ड्स बनाने के इरादे से उतरेंगे.
भुवनेश्वर का एशिया कप रिकॉर्ड भी दांव पर
अगर राशिद खान एशिया कप से पहले वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते हैं तो उनके पास टूर्नामेंट में एक और बड़ा मौका होगा. अभी तक एशिया कप के टी20 संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम है. भुवी ने 13 विकेट चटकाए हैं, जबकि राशिद खान अब तक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं. यानी इस बार के एशिया कप में 3 विकेट लेते ही राशिद, भुवनेश्वर कुमार का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अफगानिस्तान की टीम के पास मजबूत गेंदबाजों की फौज है, लेकिन राशिद खान का प्रदर्शन टीम की उम्मीदों की असली धुरी रहेगा.
अर्शदीप सिंह करेंगे बड़ा ‘शतक’ पूरा
भारत की ओर से एशिया कप में अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पर सभी निगाहें टिकी होंगी. लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप अब तक अपने टी20 करियर में 99 विकेट ले चुके हैं. यानी इस एशिया कप में उतरते ही वह अपने करियर का ‘शतक’ पूरा करने की दहलीज पर होंगे. अगर वह एक विकेट और हासिल कर लेते हैं तो 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने वाले भारत के चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो जाएंगे. अर्शदीप की खासियत यह रही है कि उन्होंने अब तक 19 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है, 10 को LBW किया है, 52 बल्लेबाजों को फील्डर के हाथों कैच कराया है और 18 विकेट विकेटकीपर के सहयोग से लिए हैं. उनके इस रिकॉर्ड का गवाह बनना भारतीय फैंस के लिए गर्व का पल होगा.
एशिया कप में रिकॉर्ड्स का नया इतिहास
UAE की सरजमीं पर होने जा रहे इस एशिया कप में कई टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी, लेकिन दर्शकों की नज़रें सिर्फ मुकाबलों पर ही नहीं बल्कि टूटते और बनते रिकॉर्ड्स पर भी होंगी. अर्शदीप सिंह का विकेटों का ‘शतक’ भारतीय क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखेगा, तो वहीं राशिद खान के पास दो-दो बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा. एक तरफ वर्ल्ड क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ टी20 विकेट-टेकर बनने की चुनौती है, तो दूसरी ओर एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने की. यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों स्टार गेंदबाजों का प्रदर्शन आने वाले दिनों में कैसा रहता है.
ये भी पढ़ें-
धोनी की विकेटकीपिंग प्रैक्टिस से उठा पर्दा, कोच ने कैप्टन कूल को लेकर कही बड़ी बात
सहारा से Dream 11 तक, टीम इंडिया को 32 साल में मिले 6 स्पॉन्सर, जानिए सभी का हाल
एशिया कप में धोनी का यह रिकॉर्ड टूटना है मुश्किल, ऐसा करने वाले एकलौते कप्तान
