Asia Cup 2025: बांग्लादेश की जीत के बदले प्वाइंट्स टेबल के समीकरण, भारत का जलवा बरकरार

Asia Cup 2025 में बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को सात विकेट से हराया, अफगानिस्तान बना ग्रुप B का टॉपर. वहीं ग्रुप A में भारत ने UAE को हराकर शानदार नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.

By Aditya Kumar Varshney | September 12, 2025 1:38 PM

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला गुरुवार (11 सितंबर) को अबू धाबी में खेला गया, जहां बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हॉन्गकॉन्ग को 14 गेंद शेष रहते सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने अंकतालिका में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है. वहीं ग्रुप ‘ए’ में भारतीय टीम अपने पहले ही मुकाबले से दबदबा बनाकर टॉप पर काबिज है. शुरुआती मैचों ने संकेत दे दिए हैं कि यह एशिया कप फैंस के लिए रोमांचक साबित होने वाला है. (Bangladesh vs Hong Kong Match points Table Updated).

बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को दी मात

अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन उनकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही. बांग्लादेश की गेंदबाजी अनुशासित रही और बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य का पीछा किया. अंत में 14 गेंद बाकी रहते बांग्लादेश ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत से बांग्लादेश को दो अंक मिले और नेट रन रेट के मामले में भी टीम को फायदा हुआ. हालांकि अंकतालिका में अभी भी अफगानिस्तान पहले स्थान पर बना हुआ है, क्योंकि उसने अपने पहले ही मैच में 94 रनों की विशाल जीत दर्ज की थी. उस जीत की बदौलत अफगानिस्तान का नेट रन रेट (+4.700) बाकी टीमों से कहीं ज्यादा बेहतर है.

कैसी है ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल?

ग्रुप ‘बी’ की अंकतालिका पर नजर डालें तो अफगानिस्तान एक मैच में एक जीत के साथ दो अंकों और +4.700 नेट रन रेट के साथ शीर्ष पर है. बांग्लादेश ने भी एक मैच में एक जीत हासिल कर दो अंक जुटाए हैं, लेकिन नेट रन रेट +1.001 होने की वजह से वह दूसरे स्थान पर है. हॉन्गकॉन्ग की टीम अब तक दो मैच खेल चुकी है, लेकिन दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इसलिए वह शून्य अंक और -2.889 नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है. श्रीलंका की टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है, जिसकी वजह से वह चौथे स्थान पर बनी हुई है. आने वाले मुकाबलों में श्रीलंका का प्रदर्शन तालिका की स्थिति को बदल सकता है.

भारत ग्रुप ए में टॉप पर

वहीं ग्रुप ‘ए’ की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ही शानदार शुरुआत की है. भारत ने UAE को करारी शिकस्त देते हुए मुकाबला 93 गेंद शेष रहते नौ विकेट से जीत लिया. इस बड़ी जीत से भारत ने न सिर्फ अंकतालिका में दो अंक हासिल किए बल्कि नेट रन रेट (+10.483) में भी सभी टीमों को पीछे छोड़ दिया. भारत फिलहाल ग्रुप ‘ए’ में शीर्ष स्थान पर है.

ग्रुप ‘ए’ की अंकतालिका देखें तो UAE एक मैच हारने के बाद शून्य अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रन रेट -10.483 होने के कारण वह दबाव में है. वहीं ओमान और पाकिस्तान ने अब तक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत नहीं की है. इन दोनों टीमों का प्रदर्शन आने वाले दिनों में ग्रुप की स्थिति को दिलचस्प बना देगा.

पाकिस्तान-श्रीलंका करेंगी शुरुआत

आगे आने वाले दिनों में एशिया कप का रोमांच और भी बढ़ने वाला है. पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी मजबूत टीमें अभी तक मैदान में नहीं उतरी हैं. इनके शुरुआती मुकाबले टूर्नामेंट की दिशा तय करेंगे. खासकर भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक टक्कर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होने वाली भिड़ंत भी बेहद अहम होगी, क्योंकि यह मुकाबला सीधे सेमीफाइनल की संभावनाओं को प्रभावित करेगा.

दिलचस्प होगा आगे का सफर

शुरुआती तीन मैचों से यह साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 में हर टीम जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. अफगानिस्तान और भारत ने अपने-अपने ग्रुप में दबदबा बनाकर रख दिया है, जबकि बांग्लादेश ने भी शानदार जीत से खिताबी दौड़ में खुद को बनाए रखा है. आने वाले मैचों में अगर हॉन्गकॉन्ग और UAE जैसी टीमें चौंकाने वाला प्रदर्शन करती हैं तो टूर्नामेंट का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ जाएगा.

Asia Cup 2025- प्वाइंट्स टेबल

ग्रुप B
टीममैचजीतेहारेटाईNRअंकनेट रन रेट (NRR)
अफगानिस्तान110002+4.700
बांग्लादेश110002+1.001
श्रीलंका0000000.000
हांगकांग202000-2.889
ग्रुप A
टीममैचजीतेहारेटाईNRअंकनेट रन रेट (NRR)
भारत110002+10.483
ओमान0000000.000
पाकिस्तान0000000.000
संयुक्त अरब अमीरात101000-10.483

ये भी पढ़ें-

कैफे से बाहर क्यों निकाल दिए गए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? इस महिला क्रिकेटर ने किया बड़ा खुलासा

नेपाल में हिंसा, हाथ से गए महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड के मैच, नया वेन्यू तलाशेगा बोर्ड

Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द