रोहित और कोहली का बल्ला… IND vs SA वनडे से पहले अर्शदीप सिंह ने दिया बड़ा बयान

IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट हार के बाद भारत अब वनडे सीरीज में नई शुरुआत करने उतरेगा. टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी बड़ा बल है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि दोनों दिग्गज बल्ले से जवाब देंगे. शुभमन गिल की चोट के बाद के एल राहुल टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं.

IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 0-2 की हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करने के इरादे से उतरेगी. इस तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है. खास बात यह है कि इस मुकाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो रही है. टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का कहना है कि इन दोनों दिग्गजों की असली पहचान उनके बल्ले से मिलेगी, न कि शब्दों से. अर्शदीप ने यह भी बताया कि वह दोनों के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि पहले वनडे में उनकी ओर से खूब रन देखने को मिलेंगे.

विराट और रोहित की दमदार वापसी की उम्मीद

लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं. दोनों दिग्गजों ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में वनडे खेला था जहां रोहित ने नाबाद 121 और कोहली ने नाबाद 74 रन बनाए थे. दोनों ने मिलकर 168 रन की साझेदारी की थी. अब वे दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी मौजूदगी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है.

अर्शदीप बोले बल्ला करेगा बात

जियोस्टार से बातचीत में अर्शदीप सिंह ने कहा कि विराट और रोहित किसी से ज्यादा बोलते नहीं हैं. वे अपने बल्ले से जवाब देते हैं. अर्शदीप ने बताया कि नेट्स में दोनों को जिस तरह बैटिंग करते देखा, वह शानदार था. गेंदबाज के रूप में वह मानते हैं कि ऐसी फॉर्म में उनसे गेंदबाजी करना मुश्किल होता, लेकिन साथी खिलाड़ी के रूप में उन्हें मैदान पर देखने की उत्सुकता है. अर्शदीप का कहना है कि पहले वनडे में दोनों के बल्ले से बड़े रन आने की पूरी उम्मीद है.

परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढालने पर जोर

अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए यह जरूरी है कि वह जहां भी खेले, वहां की परिस्थितियों को जल्दी समझे. उन्होंने बताया कि पिच का मिजाज, विपक्षी बल्लेबाजों का तरीका और अपनी लय के मुताबिक गेंदबाजी की योजना बनानी जरूरी होती है. चाहे देश में खेलें या विदेश में, उनका लक्ष्य हमेशा टीम के लिए विकेट निकालना और अपनी पूरी कोशिश करना रहता है.

टेस्ट सीरीज की हार के बाद बदला लेने का मौका

भारत को हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया अब वनडे सीरीज में उसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगी. टीम के खिलाड़ियों और फैंस दोनों को उम्मीद है कि इस बार नतीजे अलग होंगे और भारत वनडे फॉर्मेट में अपनी ताकत दिखाएगा.

राहुल पर कप्तानी की जिम्मेदारी

वनडे सीरीज के लिए के एल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वे नियमित वनडे कप्तान शुभमन गिल की जगह टीम की कमान संभालेंगे. गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान चोट लगी थी. वह सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद मैदान से बाहर हो गए थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज दोनों से बाहर होना पड़ा. ऐसे में राहुल पर टीम को संभालने और जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.

ये भी पढ़ें-

रांची में इतिहास रचने को तैयार रोहित-कोहली की जोड़ी, IND vs SA पहले वनडे में सचिन और द्रविड़ का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

अभिषेक शर्मा ने तूफान के साथ रचा इतिहास, इस मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंचे

ROKO की जोड़ी के इस वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, BCCI ने जारी किया वनडे सीरीज से पहले धमाकेदार Video

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >