‘लेडी लक’ के आते ही अर्जुन तेंदुलकर ने बरपाया कहर, पहली ही गेंद पर विकेट और मैच में खोला ‘पंजा’, Video
Arjun Tendulkar Five Wicket Haul: ऐसा लगता है कि जीवन संगिनी तय होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर किस्मत ने भी एक मोड़ लिया है. गोवा के स्टार तेज गेंदबाज ने बुधवार को डॉ के थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच विकेट झटके. खास बात रही कि उन्होंने अपने विकेटों की शुरुआत पहली ही गेंद से की.
Arjun Tendulkar Five Wicket Haul: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पिछले कुछ दिनों क्रिकेट से अलग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थे. हाल ही में उनकी सगाई मुंबई के एक बड़े बिजनेसमैन रवि घई की नातिन सानिया चंडोक (Saaniya Chandhok) से हुई है. ऐसा लगता है कि जीवन संगिनी तय होने के बाद उनकी किस्मत ने भी एक मोड़ लिया है. गोवा के स्टार तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर ने बुधवार को डॉ (कैप्टन) के थिम्मप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच विकेट झटके. खास बात रही कि उन्होंने अपने विकेटों की शुरुआत पहली ही गेंद से की.
कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित यह आमंत्रण टूर्नामेंट का दूसरा दौर 9 सितंबर, मंगलवार से शुरू हुआ. वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र की टीम पर अर्जुन तेंदुलकर का कहर बरसा. अर्जुन ने पारी की पहली ही गेंद पर ओपनर अनिरुद्ध साबले को आउट कर दिया. अपने दूसरे ओवर में उन्होंने दूसरे ओपनर महेश म्हासके को भी मात्र 1 रन पर पवेलियन भेजा.
दो विकेटों के बाद अर्जुन ने दिग्विजय पाटिल को दो गेंदों पर खाता खोले बिना ही चलता किया. अर्जुन ने सेट बल्लेबाज मेहुल (54) और नदिम शेख को भी आउट किया. अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट लिए, जिसमें 4 मेडन ओवर शामिल थे. उन्होंने सात महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की और आते ही तहलका मचा दिया है.
महाराष्ट्र की टीम 18वें ओवर तक ही 66/7 पर सिमट गई थी, हालांकि बाद में मेहुल पटेल और अक्षय वैकर ने आठवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. लेकिन वैकर को विकास सिंह ने आउट कर दिया. आखिरकार महाराष्ट्र की पूरी टीम अंततः मात्र 136 रनों पर समाप्त हुई.
बल्लेबाजी में भी दिखाए हाथ
इसके जवाब में गोवा ने अपनी पहली पारी में 333 रन बनाए. इसमें अभिनव तेजराना, कप्तान मिशल और रेडकर ने अर्धशतक लगाए. वहीं अर्जुन तेंदुलकर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. अर्जुन ने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने फाइफर के साथ 36 रनों का भी योगदान करते हुए ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
सानिया चंडोक से की सगाई
स्टार पेसर अर्जुन की सगाई सानिया चंडोक से हुई है, जो मुंबई के जाने-माने उद्योगपति रवि घई की पोती हैं. 13 अगस्त को यह निजी समारोह सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में संपन्न हुआ. सचिन तेंदुलकर ने इस खबर की पुष्टि कुछ दिनों बाद की थी. सानिया काफी लंबे समय से तेंदुलकर परिवार के साथ समय बिताती रही हैं. हाल ही में सगाई के बाद सचिन परिवार और दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के महेश्वर घूमने गए थे, तो परिवार की होने वाली बहू भी साथ थीं.
अर्जुन का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर
बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर अर्जुन ने 2020-21 सीजन में मुंबई से अपना सीनियर करियर शुरू किया था. इसके बाद वह गोवा चले गए, जहाँ से उन्होंने लिस्ट-ए और फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अर्जुन अब तक 17 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 37 विकेट लिए हैं (जिसमें यह पाँच विकेट की उपलब्धि भी शामिल है) और निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए एक शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं. वैसे तेंदुलकर रणजी ट्रॉफी में भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 2024 में 5 विकेट हॉल ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-
तिलिस्म! छक्का मारकर घमंड में थे बाबर, नागिन सी बलखाई अगली गेंद और उखड़ गया डंडा
खेत में काम करने वाले मजदूरों ने क्रिकेट सिखाया… शुभमन गिल ने किया करियर का अनोखा खुलासा
Asia Cup में IND vs PAK के 6 कांटेदार मुकाबले, विराट का 183-हरभजन का छक्का और अफरीदी का दिया दर्द
